scriptस्कूल से आते ही बेटी बोली मम्मी दूध लाओ भूख लगी है…वाराणसी में करंट लगने से बेटा-बहू और पिता की मौत | Daughter-in-law father and son died due to electric shok | Patrika News
वाराणसी

स्कूल से आते ही बेटी बोली मम्मी दूध लाओ भूख लगी है…वाराणसी में करंट लगने से बेटा-बहू और पिता की मौत

वाराणसी में करंट लगने से बेटे-बहू और पिता की मौत हो गई। बेटा और पिता, बहू प्रीती को बचाने के लिए गए थे।

वाराणसीMay 06, 2025 / 04:43 pm

Aman Pandey

करंट लगने से पिता-पुत्र और बहू की मौत।

वाराणसी में करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में बेटा-बहू और पिता शामिल हैं। तीनों एक-एककर करंट की चपेट में आए। घटना मंगलवार सुबह की है। बेटे, बहू और पोते का शव देखकर दादी बेहोश गई। स्कूल से घर आईं बच्चियां माता पिता को इस हालत में देखकर जगाने लगी। पास बैठे लोगों ने दोनों बच्चियों को संभाला। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।
जानकारी के अनुसार, प्रीति जायसवाल (28) नहाने के बाद लोहे की तार से बने हैंगर पर कपड़ा फैलाने के लिए गईं हुई थी। वहीं कहीं टुल्लू के खुले तार से लोहे का हैंगर टकरा गया। हैंगर के टकराने से प्रीति करंट की चपेट में आ गई। पत्नी को छटपटाता देखकर पति सोनू जायसवाल उसे करंट की चपेट से बचाने का प्रयास करने लगा, लेकिन वह भी चपेट में आ गया। बेटे और बहू को छटपटाता और चिल्लाता देख पिता राजेंद्र जायसवाल मौके पर पहुंचे लेकिन करंट ने उन्हें भी अपनी चपेट में ले लिया। करंट लगने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

फास्ट फूड की दुकान चलाता है सोनू

सोनू एक फास्ट फूड की दुकान चलाता था। सोनू की दो बेटियां हैं शिवांगी (6) और नैंसी (4)। दोनों स्कूल में पढ़ाई करती हैं। हादसे के वक्त दोनों स्कूल पढ़ने के लिए गई हुई थी। सोनू के पिता बेकरी की एक दुकान चलाते हैं।

स्कूल से घर लौटी बेटियां मम्मी पापा को जगाने लगी

सोनू दोनों बेटियों को 8.30 बजे स्कूल छोड़कर आया था और 12.30 बजे स्कूल से वापस लाने का वादा किया था। लेकिन वह लेने न जा सका, दोनों बेटियों को लेने कोई रिश्तेदार गया। मम्मी पापा को जमीन पर लेटे देख छोटी बेटी बोली, ‘उठो मम्मी दूध दो भूख लगी है।
यह भी पढ़ें

शाहजहांपुर में भीषण हादसा, कार-बाइक की भिड़ंत में 6 की मौत, 10 फीट उछलकर गिरी बाइक धू-धू कर जली

विलाप करते-करते दादी हो रही बेहोश

वाराणसी में तीन लोगों की मौत से कोहराम मच गया। पड़ोसियों और रिश्तेदारों की भीड़ मौके पर जुट गई। दादी कभी पोते और बहू का नाम लेकर विलाप करती तो कभी बेटे का नाम लेकर बेहोश हो जाती। पड़ोसी उन्हें पानी के छींटे मारकर होश में लाने का प्रयास करते।

Hindi News / Varanasi / स्कूल से आते ही बेटी बोली मम्मी दूध लाओ भूख लगी है…वाराणसी में करंट लगने से बेटा-बहू और पिता की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो