scriptयूपी में गर्मी का कहर, 19 जिलों में लू का अलर्ट, 16 मई से तराई में बारिश की संभावना | UP weather alert heatwave warning in 19 district drizzle expected in terai from may 16 | Patrika News
यूपी न्यूज

यूपी में गर्मी का कहर, 19 जिलों में लू का अलर्ट, 16 मई से तराई में बारिश की संभावना

16 मई से तराई के इलाकों में मौसम फिर से बदल सकता है। इस दौरान चक्रवाती हवाएं सक्रिय होंगी, जिससे 3 से 4 दिनों तक तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश यानी बूंदाबांदी हो सकती है।

प्रयागराजMay 12, 2025 / 10:52 pm

Krishna Rai

UP Weather: उत्तर प्रदेश में गर्मी का प्रकोप और तेज होने वाला है। मौसम विभाग ने बताया है कि 14 मई से राज्य के पूर्वी और तराई क्षेत्रों के 19 जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है। इसके असर से प्रदेश के अन्य हिस्से भी लू की चपेट में आ सकते हैं।

44 डिग्री पहुंचेगा तापमान

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में कई जिलों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। सोमवार को वाराणसी और प्रयागराज समेत कई जिलों में दिन का तापमान पहले ही 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। 

अगले तीन से चार दिनों तक लू चलने की आशंका

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया है कि अगले तीन से चार दिनों में उत्तर प्रदेश में तापमान 5 से 6 डिग्री तक बढ़ सकता है। खासतौर पर पूर्वी और तराई क्षेत्रों में 14 मई से लू चलने की संभावना है। इसके बाद यह गर्म हवाएं प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी असर दिखा सकती हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि 16 मई से तराई के इलाकों में मौसम फिर से बदल सकता है। इस दौरान चक्रवाती हवाएं सक्रिय होंगी, जिससे 3 से 4 दिनों तक तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश यानी बूंदाबांदी हो सकती है।

Hindi News / UP News / यूपी में गर्मी का कहर, 19 जिलों में लू का अलर्ट, 16 मई से तराई में बारिश की संभावना

ट्रेंडिंग वीडियो