scriptस्विट्जरलैंड से गोरखपुर आ रहा था तस्करी का सोना, DRI के छापे से बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में हड़कंप | Patrika News
यूपी न्यूज

स्विट्जरलैंड से गोरखपुर आ रहा था तस्करी का सोना, DRI के छापे से बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में हड़कंप

डीआरआई की टीम ने बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन से भारी मात्रा में विदेशी सोना जब्त किया है। सोना लेकर जा रहे महाराष्ट्र के तीन तस्करों को छपरा के पास टीम ने ट्रेन में ही दबोच लिया। मुजफ्फरपुर डीआरआई की टीम ने तस्करों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

गोरखपुरMay 10, 2025 / 04:16 pm

anoop shukla

बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में DRI मुजफ्फरपुर टीम के छापेमारी से हड़कंप मच गया। टीम ने नेपाल के रास्ते गोरखपुर भेजा जा रहा लगभग 18 करोड़ रुपये मूल्य का विदेशी सोना जब्त कर लिया है। इस तस्करी में शामिल तीन तस्करों को छपरा के पास बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया गया। सभी तस्कर महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। गिरफ्तार तस्करों ने अपने नाम विजय, हितेश उर्फ रितेश और राजेश बताए हैं।
यह भी पढ़ें

यूपी का यह शहर “नो फ्लाइंग जोन”, डीएम ने जारी की सख्त एडवाइजरी… इन क्षेत्रों की फोटो, वीडियो बनाने पर होगी कठोर कारवाई

स्विट्जरलैंड से सोना नेपाल रास्ते आ रहा था गोरखपुर

DRI टीम की पूछताछ से तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ। चौंकाने वाली बात है कि तस्करी का सोना गोरखपुर के हिंदी बाजार में खपाने की योजना थी। जब्त खेप में सोने के बिस्किट और कच्चे गहने शामिल हैं। पूछताछ में पता वाला कि सोना स्विट्जरलैंड से मंगाया गया था जिसे नेपाल के रास्ते भारत में लाया गया।

नेपाल से आए तस्कर हाजीपुर में महाराष्ट्र के तीन एजेंटों को सौंपे सोना

गिरफ्तार तस्कर सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण और मधुबनी के सीमावर्ती इलाकों से होते हुए सोने की खेप को हाजीपुर तक लाए। हाजीपुर में यह खेप महाराष्ट्र के तीन कैरियर एजेंटों को सौंपी गई थी। तीनों ने बैग के नीचे सोना छिपाकर बिहार संपर्क क्रांति से दिल्ली होते हुए महाराष्ट्र ले जाने की योजना बनाई थी, लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर DRI की टीम ने छपरा के पास ट्रेन में ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि यह सोना गोरखपुर एक दुकानदार के यहां खपाने की योजना थी।

Hindi News / UP News / स्विट्जरलैंड से गोरखपुर आ रहा था तस्करी का सोना, DRI के छापे से बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो