चार लाख रुपये के लेनदेन में हुआ विवाद
मामला छाता के सींगू थोक का है। यहां के रवि और सुनील दोस्त है। सुनील ने रवि को 4 लाख रुपये उधार दिए थे। सुनील दोस्त रवि से रुपये का तकादा कर रहा था, लेकिन रुपये नहीं मिल रहे थे। आरोप है कि शनिवार को रवि ने सुनील से कहा कि उसके सफेदा के पेड़ का सौदा करने कोई डीलर आ रहा है।
बहाने से खेत से पर ले गया दोस्त
बहाने से रवि, सुनील को अपने साथ गांव बिडावली के खेतों पर ले गया। वहां माइनर के पास दोनों बैठ गए। इसी दौरान किसी बात पर दोनों में कहासुनी हो गई। इस पर रवि ने सुनील के सिर के पास गोली मार दी। सुनील माइनर में गिर पड़ा। शोर सुनकर खेतों में काम कर रहे किसान बरौली निवासी गोपाल मौके पर पहुंच और सुनील को बचाने की कोशिश की तो रवि ने उस पर भी गोली चला दी। इसके बाद रवि वहां से भाग गया।
घायलों ने रवि पर गोली चलाने का आरोप लगाया
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सुनील व गोपाल को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार, दोनों घायलों ने रवि पर गोली चलाने का आरोप लगाया। सिर व गर्दन में गोली लगने से सुनील व गोपाल की हालत गंभीर है। कुछ देर बाद कोसीकलां क्षेत्र में रवि ने खुद को गोली मार ली। पुलिस ने उसे भी इलाज के लिए भर्ती कराया है। मामले की जांच की जा रही है।