उत्तर प्रदेश के उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र के करोवन सिकंदरपुर सरोसी रोड पर मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस मौके पर दो थानों की पुलिस के साथ स्वाट और सर्विलांस की टीम भी मौजूद थी। चेकिंग के दौरान सिकंदरपुर सिरोसी की तरफ से दो मोटरसाइकिल पर चार व्यक्ति उन्नाव की तरफ आ रहे थे। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
जवाबी कार्रवाई में दो को लगी गोली
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में राजेंद्र प्रसाद पुत्र तिलक निवासी गड्डी पुरवा निजामाबाद आजमगढ़ और श्रीकांत तिवारी उर्फ टीटू पुत्र राम शंकर निवासी जुराखन खेड़ा कोतवाली सदर को गोली लगी है। इसके साथ ही दो अन्य अमन पुत्र अमर सिंह निवासी लोकइया खेड़ा कोतवाली सदर, नितिन पुत्र छुन्नालाल निवासी लोक नगर कोतवाली सदर को गिरफ्तार किया गया है। राजेंद्र प्रसाद और श्रीकांत तिवारी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक?
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के पास से चैन भी बरामद की गई है। जो दही थाना क्षेत्र में 17 मई को लूटी गई थी। पुलिस ने अभियुक्त के पास से घटना में शामिल मोटरसाइकिल पल्सर और स्प्लेंडर बरामद की है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मुठभेड़ करने वाली टीम में सदर कोतवाली के साथ दही थाना पुलिस भी मौजूद थी।