पुलिस द्वारा संकलित इन अपराधियों के आपराधिक इतिहास के आधार पर उन्हें लगातार निगरानी में रखा जाएगा। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि जिले में अपराधियों पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी।
इनकी खुली हिस्ट्रीशीट, इतने मामले है दर्ज
एसएसपी के आदेश के बाद पुलिस ने बहेड़ी के ग्राम जाम सावंत सुमाली निवासी मुजीबुर्रहमान पुत्र सुलेमान पर चोरी के वाहनों के कूटरचित दस्तावेज तैयार करने के 8 मामले दर्ज हैं। अब्दुल रऊफ पुत्र सुलेमान पर कूटरचित दस्तावेज बनाने के 2 मामले दर्ज हैं। भोजीपुरा के सैदपुर चुन्नीलाल निवासी मो. रजा उर्फ गुड्डू पुत्र अमी खां पर एनडीपीएस एक्ट के तहत 6 मामले दर्ज हैं। किला के पंजाबपुरा निवासी मयंक अवस्थी उर्फ मोहित पुत्र राधेश्याम अवस्थी पर हत्या और जुए के 5 मामले दर्ज हैं। शेरगढ़ के सिसई निवासी गुड्डू पुत्र मो. नवी पर लूट के 4 मामले दर्ज हैं। बब्लू उर्फ इंतजार अहमद पुत्र सदीक अहमद पर लूट के 3 मामले दर्ज हैं। सुभाषनगर के सिठौरा मढ़ीनाथ निवासी जोधा सिंह पुत्र लक्ष्मण पर एनडीपीएस एक्ट का 1 मामला दर्ज है।
एसएसपी का बयान
एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि इन बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोलने का मकसद यह है कि इन पर कड़ी निगरानी रखी जाए। जिले में अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। अपराधों की रोकथाम और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार अभियान चलाएगी। जिन लोगों ने कानून तोड़ने को आदत बना लिया है, उनके खिलाफ हर स्तर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। हिस्ट्रीशीट के जरिए पुलिस अब इन पर चौबीसों घंटे नजर रखेगी।