scriptबिस्तर के अंदर छुपे सांप ने पिता-बेटी को डसा, मासूम की मौत, पिता आईसीयू में भर्ती | mp news snake hidden in bed bit father and daughter child died, father admitted to ICU | Patrika News
उज्जैन

बिस्तर के अंदर छुपे सांप ने पिता-बेटी को डसा, मासूम की मौत, पिता आईसीयू में भर्ती

MP News: मध्यप्रदेश के उज्जैन से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बिस्तर पर सो रहे पिता-बेटी को सांप ने डस लिया।

उज्जैनAug 02, 2025 / 07:27 pm

Himanshu Singh

mp news

फोटो-पत्रिका

MP News: मध्यप्रदेश के उज्जैन से बड़ा मामला सामने आया है। यहां मंगलनाथ रोड पर स्थित आशीर्वाद गार्डन में सो रहे पिता-बेटी को सांप ने काट लिया। इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई। वहीं, पिता को इलाज के लिए आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, आशीर्वाद गार्डन में काम करने वाले मांगीलाल निनामा पत्नी और 3 बच्चों के साथ गार्डन में रहते थे। यह लोग बदनावर के रहने वाले थे। ये लोग गार्डन में ही रहकर देखरेख करते थे। पत्नी पड़ोस के गार्डन में काम करने गई थी। इसी दौरान कपड़े के अंदर छुपे सांप ने सुबह-सुबह मीनक्षी के हाथ में काट लिया। जब पिता ने कपड़े को देखा तो उन्हें भी सांप ने काट लिया।

इलाज के दौरान बेटी की मौत

सांप के काटने के बाद बेटी जोर-जोर से रोने लगी। जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। यहां पर इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। वहीं, पिता आईसीयू में भर्ती है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

Hindi News / Ujjain / बिस्तर के अंदर छुपे सांप ने पिता-बेटी को डसा, मासूम की मौत, पिता आईसीयू में भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो