scriptनिजी फॉरेन एक्सचेंज ऑफिस की लेडी कर्मचारी करती थी ऐसा काम..देखकर सब हैरान | mp news foreign exchange office lady employee Caught Stealing 7.5 Lakh Rs | Patrika News
उज्जैन

निजी फॉरेन एक्सचेंज ऑफिस की लेडी कर्मचारी करती थी ऐसा काम..देखकर सब हैरान

mp news: लेडी कर्मचारी ने एक दिन पूछा ‘क्या बिजली जाने पर कैमरे बंद हो जाते हैं’…इससे हुआ शक और खुला राज…।

उज्जैनApr 29, 2025 / 05:40 pm

Shailendra Sharma

ujjain
mp news: पैसा अच्छे अच्छों की नीयत बिगाड़ देता है…ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के उज्जैन में सामने आया है जहां एक निजी फॉरेन एक्सचेंज ऑफिस में करने वाली लेडी कर्मचारी ही चोर निकली वो ऑफिस से अभी तक साढ़े सात लाख रूपये चोरी कर चुकी है। लेडी कर्मचारी की एक छोटी सी गलती ने उसके चोर होने का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने लेडी कर्मचारी के साथ ही उसके बॉयफ्रेंड को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लेडी कर्मचारी ने चोरी किए हुए पैसे अपने बॉयफ्रेंड को ही छिपाने के लिए दिए थे।
देखें वीडियो-

सीसीटीवी कैमरे को लेकर पूछा सवाल..

विदेशी मुद्रा विनिमय कार्यालय फोरमैक्स फोरेक्स इंडिया प्रा. लि. का ये मामला है जहां अकाउंट सेक्शन में काम करने वाली लेडी कर्मचारी खैरूनिशा पैसों की चोरी कर रही थी। खैरूनिशा का राज उस वक्त खुला जब शनिवार को उसने लाइट गुल होने के बाद साथी कर्मचारी से पूछा कि क्या बिजली गुल होने पर सीसीटीवी कैमरे बंद हो जाते हैं। इसके बाद उस पर दूसरे कर्मचारियों को शक हुआ और उन्होंने खैरूनिशा के ऑफिस से जाने के बाद तिजोरी खोलकर जांच की तो उसमें से साढ़े 7 लाख रूपये गायब थे।
यह भी पढ़ें

खूब वायरल हो रहा शादी का ये कार्ड, ‘लाड़ली’ के पिता की खास अपील…


दो महीने से ऑफिस में कर रही थी काम

बताया जा रहा है कि खैरूनिशा दफ्तर में करीब दो महीने से काम कर रही थी। ऑफिस के सीसीटीवी फुटेज चैक करने पर वो पैसे चोरी करते दिखाई दी है। कंपनी के अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने खैरूनिशा को पकड़कर पूछताछ की तो उसने चुराए हुए पैसे अपने दोस्त कुतुबुद्दीन हुसैन को देना बताया। इस आधार पर पुलिस ने कुतुबुद्दीन हुसैन को भी गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर फल की दुकान में छिपा कर रखे साढ़े सात लाख रूपए बरामद कर लिए हैं।

Hindi News / Ujjain / निजी फॉरेन एक्सचेंज ऑफिस की लेडी कर्मचारी करती थी ऐसा काम..देखकर सब हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो