पूरा मामला शहर के चिमनगंज थाना इलाके के अमन नगर छोटी मायापुरी का है। शनिवार-रविवार दरमियानी रात को सर्वेश नाम के युवक ने मां की साड़ी का फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया।
मां की साड़ी का फंदा बनाकर दी जान
सर्वेश छुपके में मां की साड़ी अपने कमरे में ले गया और फंदा लगाकर जान दे दी। जब रात के तीन बजे मां अनीता की नींद खुली तो उसने देखा कि बेटा फांसी के फंदे में झूल रहा है। इसके बाद चीख-पुकार मच गई। जिसे सुनकर आस पड़ोस के लोग तुरंत आ पहुंचे और युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने सर्वेश को मृत घोषित कर दिया। युवक के द्वारा अफेयर की बात गई है। जिसमें उसका कहना है कि लड़के के द्वारा धोखा दिया। वह किसी ओर से बात कर रही है। उसकी मां और भाई के कारण आत्महत्या कर रहूं।
पुलिस के द्वारा युवक का मोबाइल जब्त कर लिया है। जिसमें सुसाइड के पहले उसका एक वीडियो सामने आया है। उसमें उसने दावा किया है कि उसका दो साल से दिल्ली की लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवती के द्वारा धोखा दिया गया है। वह अब किसी और के साथ शादी करने जा रही है।