पीडब्ल्यूडी करेगा एलिवेटेड ब्रिज का निर्माण
पीडब्ल्यूडी के द्वारा इन एलिवेटेड ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। पहला कॉरिडोर मकोड़िया आम चौराहे से शुरु होकर देवासगेट, रेलवे स्टेशन होते हुए हरिफाटक ब्रिज से मिलेगा। दूसरा कॉरिडोर निकास चौराहे से शुरू होकर दौलतगंज होते हुए इंदौर गेट पर मिलेगा। इन दोनों कॉरिडोर को लेकर लोक निर्माण विभाग फिजिकल सर्वे के बाद टेंडर जारी करेगा। जिसका निर्माण सिंहस्थ के पहले होगा।
23,332 करोड़ रुपए के 153 कार्य जा चुके
सिंहस्थ 2028 के लिए सरकार के द्वारा 23,332 करोड़ रुपए के 153 कार्य स्वीकृत किए जा चुके हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उज्जैन-मक्सी मार्ग, उज्जैन सिंहस्थ बायपास मार्ग, इंगोरिया-उन्हेल मार्ग और इंदौर-उज्जैन वैकल्पिक मार्ग का भी निर्माण किया जा रहा है।