script‘पद के लिए नहीं, पदक के लिए आया हूं….’ CM मोहन यादव के बेटे ने किया पदभार ग्रहण | CM Dr. Mohan Yadav's son Vaibhav Yadav was crowned as the President of Badminton Association | Patrika News
उज्जैन

‘पद के लिए नहीं, पदक के लिए आया हूं….’ CM मोहन यादव के बेटे ने किया पदभार ग्रहण

MP News: बैडमिंटन की युवा प्रतिभा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बेटे वैभव यादव को अध्यक्ष पद का ताज सौंपा गया।

उज्जैनMay 12, 2025 / 12:23 pm

Astha Awasthi

President of Badminton Association

President of Badminton Association

MP News: एमपी के उज्जैन जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा पदभार ग्रहण और खेल अभिनंदन समारोह का भव्य आयोजन माधव क्लब में किया गया। इस दौरान मध्य प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण वशिष्ठ ने बैडमिंटन की युवा प्रतिभा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बेटे वैभव यादव को अध्यक्ष पद का ताज सौंपा। इस अवसर पर बैडमिंटन के क्षेत्र में योगदान देने वाले महानुभावों और खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
President of Badminton Association

पद के लिए नहीं, बल्कि पदक के लिए आया हूं….

नवनियुक्त अध्यक्ष यादव ने अपने उद्बोधन में कहा, मैं खेलों में पद के लिए नहीं, बल्कि पदक के लिए आया हूं। मेरा संकल्प है कि उज्जैन के प्रत्येक खेल और खिलाड़ी का उत्थान हो और खेल सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो। वैभव यादव को शाल, श्रीफल, दुपट्टा और आकर्षक मोमेंटो के साथ विशिष्ट अभिनंदन किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा थे, जबकि अध्यक्षता मध्यप्रदेश बैडमिंटन संगठन के महासचिव अनिल चौगुले (इंदौर) ने की। विशेष अतिथि के रूप में निगम मेयर मुकेश टटवाल, सभापति कलावती यादव, और मध्यप्रदेश बैडमिंटन संगठन की सिलेक्शन कमेटी के सदस्य अमरीश नाडकर उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: आपके शहर की 18 सड़कें होंगी डस्ट फ्री, नगर निगम लगाएगा 1 लाख पौधे

खेलों के विकास और वैभव में होगी बढ़ोतरी

विधायक अनिल जैन ने कहा, उज्जैन के सांस्कृतिक वैभव के साथ-साथ खेलों के विकास और वैभव में भी आने वाले समय में इज़ाफा होगा। हम सब मिलकर उज्जैन को खेलों के क्षेत्र में एक नया मुकाम दिलाएंगे। स्वामी मुस्कुराके शैलेंद्र व्यास कार्यक्रम के सूत्रधार रहे, जबकि ओंकार पाल ने आभार व्यक्त किया।

Hindi News / Ujjain / ‘पद के लिए नहीं, पदक के लिए आया हूं….’ CM मोहन यादव के बेटे ने किया पदभार ग्रहण

ट्रेंडिंग वीडियो