मंगलवार को बिछड़ोद में लव जिहाद पर बवाल मच गया। गुस्साए लोगों ने आरोपियों के घरों में तोड़फोड़ की। मुख्य आरोपी के मकान दुकान को आग के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही एसपी प्रदीप शर्मा व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। यहां जबर्दस्त तनाव है और स्थिति नियंत्रित करनेे के लिए पुलिस तैनात की गई है।
बताया जा रहा है कि बिछड़ोद में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें गांव की एक लड़की, गैर हिंदू लड़के के साथ आपत्तिजनक स्थिति में थी। सोमवार को लोगों ने फरमान और उसके एक साथी को पकड़ा तो उनके मोबाइल में आपत्तिजनक फोटो और वीडियो मिले।
मुख्य आरोपी फरमान की दुकान-मकान में आग लगा दी
इससे ग्रामीण गुस्सा उठे और फरमान को पीटकर घट्टिया थाना पुलिस के हवाले कर दिया। मंगलवार को बंद का आव्हान किया गया जिसके दौरान आरोपियों के घर तोड़ने की मांग की गई। उग्र भीड़ ने आरोपियों के घर पर पत्थर बरसाए। लोगों ने मुख्य आरोपी फरमान की दुकान-मकान में आग लगा दी। दमकल बुलाकर आग बुझाई लेकिन तब तक घर का काफी सामान जल चुका था।
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि अब स्थिति नियंत्रण में है
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि अब स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस ने फरमान निवासी बिछड़ोद, इकरार निवासी बिछड़ोद, उजैर पठान, राजा रंगरेज, जुबेर मंसूरी, जुनेद मंसूरी और फैज खान को रात में ही हिरासत में ले लिया था। सभी आरोपियों के मोबाइल का डेटा का एनालिसिस किया जा रहा है।