scriptलव जिहाद पर बवाल, गुस्साई भीड़ ने आरोपियों के घर तोड़े, एक मकान फूंका, पुलिस छावनी बना बिछड़ोद | House of accused of love jihad burnt in Bichrod of Ujjain | Patrika News
उज्जैन

लव जिहाद पर बवाल, गुस्साई भीड़ ने आरोपियों के घर तोड़े, एक मकान फूंका, पुलिस छावनी बना बिछड़ोद

love jihad -मध्यप्रदेश में लव जिहाद के बढ़ते मामलों के साथ लोगों का गुस्सा भी बढ़ता जा रहा है।

उज्जैनMay 06, 2025 / 05:04 pm

deepak deewan

House of accused of love jihad burnt in Bichrod of Ujjain

Ujjain love jihad

love jihad -मध्यप्रदेश में लव जिहाद के बढ़ते मामलों के साथ लोगों का गुस्सा भी बढ़ता जा रहा है। ऐसा ही एक केस तब सामने आया जब उज्जैन के बिछड़ोद में फरमान नामक युवक के पास युवतियों के अश्लील वीडियो मिले। बाद में पता चला कि उसके साथ कई अन्य युवा भी शामिल हैं जो​कि अश्लील वीडियो-फोटो के जरिए बच्चियों को ब्लैकमेल कर रहे हैं। इससे गांव के लोग गुस्सा उठे। ग्रामीणों ने पथराव किया, आरोपियों के घर तोड़े और एक मकान-दुकान में आग भी लगा दी। पुलिस ने पहले ही 7 आरोपियों को हिरासत में ले लिया था। वारदात के बाद बिछड़ोद पुलिस छावनी बन गया है। यहां उज्जैन से पुलिस फोर्स भेजा गया है।
मंगलवार को बिछड़ोद में लव जिहाद पर बवाल मच गया। गुस्साए लोगों ने आरोपियों के घरों में तोड़फोड़ की। मुख्य आरोपी के मकान दुकान को आग के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही एसपी प्रदीप शर्मा व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। यहां जबर्दस्त तनाव है और स्थिति नियंत्रित करनेे के लिए पुलिस तैनात की गई है।
यह भी पढ़ें

तीन राज्यों को तोड़कर बनाएंगे 21 जिलों का नया प्रदेश! बुलाई महापंचायत

यह भी पढ़ें

डॉ. मोहन यादव को क्यों बनाया गया मुख्यमंत्री, स्वामी अवधेशानंद का बड़ा बयान


बताया जा रहा है कि बिछड़ोद में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें गांव की एक लड़की, गैर हिंदू लड़के के साथ आपत्तिजनक स्थिति में थी। सोमवार को लोगों ने फरमान और उसके एक साथी को पकड़ा तो उनके मोबाइल में आपत्तिजनक फोटो और वीडियो मिले।

मुख्य आरोपी फरमान की दुकान-मकान में आग लगा दी

इससे ग्रामीण गुस्सा उठे और फरमान को पीटकर घट्टिया थाना पुलिस के हवाले कर दिया। मंगलवार को बंद का आव्हान किया गया ​जिसके दौरान आरोपियों के घर तोड़ने की मांग की गई। उग्र भीड़ ने आरोपियों के घर पर पत्थर बरसाए। लोगों ने मुख्य आरोपी फरमान की दुकान-मकान में आग लगा दी। दमकल बुलाकर आग बुझाई लेकिन तब तक घर का काफी सामान जल चुका था।

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि अब स्थिति नियंत्रण में है

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि अब स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस ने फरमान निवासी बिछड़ोद, इकरार निवासी बिछड़ोद, उजैर पठान, राजा रंगरेज, जुबेर मंसूरी, जुनेद मंसूरी और फैज खान को रात में ही हिरासत में ले लिया था। सभी आरोपियों के मोबाइल का डेटा का एनालिसिस किया जा रहा है।

Hindi News / Ujjain / लव जिहाद पर बवाल, गुस्साई भीड़ ने आरोपियों के घर तोड़े, एक मकान फूंका, पुलिस छावनी बना बिछड़ोद

ट्रेंडिंग वीडियो