scriptभोपाल में हिस्ट्रीशीटर गैंग का आतंक, शहर में दो जगह की ताबड़तोड़ फायरिंग, कई वाहन तोड़े | history sheeter gang Terror in Bhopal continuous firing at 2 places many vehicles damaged | Patrika News
भोपाल

भोपाल में हिस्ट्रीशीटर गैंग का आतंक, शहर में दो जगह की ताबड़तोड़ फायरिंग, कई वाहन तोड़े

Terror in Bhopal : राजधानी में हिस्ट्रीशीटर गैंग का आतंक। दो अलग-अलग इलाकों में ताबड़तोड़ फायरिंग और कई वाहनों में तोड़फोड़ भी की। दो हिस्ट्रीशीटरों के विवाद से शहर में हड़कंप।

भोपालMay 07, 2025 / 11:44 am

Faiz

Terror in Bhopal
Terror in Bhopal : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर शहरवासी हिस्ट्रीशीटरों के आतंक से जूझ रहे हैं। मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब शहर के कुख्यात बदमाश जुबेर मौलाना और उसके गुर्गों ने एक के बाद एक दो इलाकों में फायरिंग के साथ साथ गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। बता दें कि, फायरिंग की ये सनसनीखेज वारदात हिस्ट्री शीटर साद खान को निशाना बनाकर की गई थी। फिलहाल, दो अलग अलग थानों की पुलिस ने मामले दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस के अनुसार, साद खान और जुबेर मौलाना के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी। बताया जा रहा है कि सोमवार रात को दोनों बदमाशों के बीच सोशल मीडिया पर बहस और धमकी भरे ऑडियो मैसेज का आदान प्रदान हुआ, जिससे एक बार फिर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। इसी विवाद ने मंगलवार सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग और तोड़फोड़ का रूप धारण कर लिया।
बताया जा रहा है कि, जुबेर मौलाना पिछले 6 महीने से पुलिस रिकॉर्ड में फरार है और उसने खुद इन घटनाओं को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि, वो तीन मोपेड पर सवार अपने साथियों के साथ पहुंचा और चेहरे ढंके हुए थे।

छावनी क्षेत्र में फायरिंग, वाहन भी तोड़े

बताया जा रहा है कि तीन वाहनों पर सवार जुबैर मोलाना समेत अन्य बदमाश सुबह करीब 5 बजे शहर के एक अन्य बदमाश साद के छावनी स्थित पुश्तैनी घर के बाहर पहुंचे। उन्होंने तीन राउंड फायरिंग की और वहां खड़े आधा दर्जन से ज्यादा वाहनों में तोड़फोड़ भी की। इस दौरान गालियां देते हुए बदमाश वहां से भाग निकले। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि, गोलियों की आवाज से उनकी नींद खुल गई। किसी को भी अंदाजा नहीं था कि, इकनी सुबह से भी कोई ऐसी वारदात को अंजाम दे सकता है।
यह भी पढ़ें- झीलों का शहर बनेगा खेलों की नगरी, वर्ल्ड क्लास एथलेटिक्स स्टेडियम हो रहा तैयार

टीला जमालपुरा क्षेत्र में फायरिंग

इसके बाद जुबेर मौलाना और उसके गुर्गे टीला जमालपुरा क्षेत्र के इंद्रा नगर पहुंचे, जहां साद का साला फैसल रहता है। वहां भी उन्होंने सुबह 6 बजे के करीब फायरिंग की, जिसके चलते क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस के खोखे बरामद कर लिए हैं। फिलहाल, मंगलवारा और टीला जमालपुरा थाना पुलिस ने दो अलग-अलग केस दर्ज कर लिए हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरु कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- शहडोल में सनसनीखेज घटना, कुएं में कूदे एक परिवार के 3 लोग, दो की मौत एक गंभीर

दो थानों में केस दर्ज

मामले को लेकर एसीपी राकेश बघेल का कहना है कि साद खान हाल ही में जेल से छूटकर आया है। ऐसे इनपुट्स मिले हैं कि उसका बदमाश जुबेर मौलाना से पुराना विवाद भी चल रहा है। घटना के पीछे का कारण यही विवाद माना जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जुबेर के खिलाफ पहले से कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसके चलते वो लंबे समय से फरार है। मंगलवारा और टीला जमालपुरा पुलिस ने दो अलग-अलग केस दर्ज किए हैं। दोनों ही मामलों में आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Hindi News / Bhopal / भोपाल में हिस्ट्रीशीटर गैंग का आतंक, शहर में दो जगह की ताबड़तोड़ फायरिंग, कई वाहन तोड़े

ट्रेंडिंग वीडियो