scriptउदयपुर के 2 और चित्तौड़गढ़ के 1 संस्कृत विद्वान को मिलेगा राज्य स्तरीय सम्मान, जानें कितने मिलते हैं पैसे | Rajasthan 2 Sanskrit scholars from Udaipur and 1 from Chittorgarh will get state level honor | Patrika News
उदयपुर

उदयपुर के 2 और चित्तौड़गढ़ के 1 संस्कृत विद्वान को मिलेगा राज्य स्तरीय सम्मान, जानें कितने मिलते हैं पैसे

राज्य सरकार की ओर से होने वाले राज्य स्तरीय संस्कृत विद्वत सम्मान समारोह में इस वर्ष उदयपुर के दो विद्वानों को समानित किया जाएगा। डॉ. भगवती लाल सुखवाल को संस्कृत विद्वत समान और डॉ. पंकज मरमठ को संस्कृत युवा प्रतिभा समान से नवाजा जाएगा।

उदयपुरJul 24, 2025 / 10:38 am

Arvind Rao

Udaipur News

जयपुर में हुई बैठक (फोटो- एक्स)

उदयपुर: राज्य सरकार की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय संस्कृत विद्वत सम्मान समारोह में इस वर्ष उदयपुर के तीन प्रतिभाशाली व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। संस्कृत भाषा, शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विद्वानों को यह सम्मान हर वर्ष दिया जाता है।

संबंधित खबरें

इस वर्ष उदयपुर के प्रसिद्ध संस्कृत विद्वान डॉ. भगवती लाल सुखवाल को संस्कृत विद्वत सम्मान के लिए चुना गया है। उन्हें इस पुरस्कार के तहत 31 हजार रुपये की सम्मान राशि प्रदान की जाएगी। वहीं, युवा वर्ग से डॉ. पंकज मरमठ को संस्कृत युवा प्रतिभा सम्मान से नवाजा जाएगा, जिसके तहत उन्हें 21 हजार रुपये की राशि दी जाएगी।

पाटीदार मंत्रालयिक सेवा सम्मान के लिए चयनित

इसके अलावा प्रशासनिक श्रेणी में उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए उदयपुर के शैलेंद्र पाटीदार को मंत्रालयिक सेवा सम्मान के लिए चयनित किया गया है। उन्हें 11 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। संस्कृत क्षेत्र का सर्वोच्च सम्मान ‘संस्कृत साधना शिखर सम्मान’ इस बार चित्तौड़गढ़ के कैलाश चंद्र मूंदड़ा को प्रदान किया जाएगा, जिन्होंने संस्कृत साहित्य और शिक्षा के प्रचार-प्रसार में जीवन समर्पित किया है।

बुधवार को हुई बैठक

इन सम्मानों की घोषणा बुधवार को जयपुर में हुई एक बैठक के दौरान की गई, जिसकी अध्यक्षता संस्कृत शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने की। यह समारोह आगामी 7 अगस्त को राज्य स्तर पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें चयनित विद्वानों को विधिवत सम्मानित किया जाएगा।
यह सम्मान समारोह न केवल संस्कृत भाषा के संरक्षण और संवर्धन को बढ़ावा देता है, बल्कि विद्वानों के योगदान को सार्वजनिक स्तर पर मान्यता भी प्रदान करता है।

Hindi News / Udaipur / उदयपुर के 2 और चित्तौड़गढ़ के 1 संस्कृत विद्वान को मिलेगा राज्य स्तरीय सम्मान, जानें कितने मिलते हैं पैसे

ट्रेंडिंग वीडियो