scriptPahalgam Attack: आतंकी हमले को लेकर लोगों में आक्रोश, राजस्थान में सड़क पर चिपकाए पाकिस्तानी झंडे | Pakistani flags pasted on the roads in Udaipur and Bhilwara | Patrika News
उदयपुर

Pahalgam Attack: आतंकी हमले को लेकर लोगों में आक्रोश, राजस्थान में सड़क पर चिपकाए पाकिस्तानी झंडे

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में राजस्थान में लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है।

उदयपुरApr 27, 2025 / 08:07 am

Anil Prajapat

Pakistani-flags
उदयपुर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में राजस्थान में लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है। हिंदू संगठनों द्वारा अलग-अलग जिलों में विरोध प्रदर्शन कर कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। इसी बीच राजस्थान के उदयपुर और भीलवाड़ा में सड़क पर पाकिस्तान का झंडा चिपकाया गया। साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर लोगों ने आक्रोश जताया।
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर उदयपुर शहर में शनिवार को लगातार तीसरे दिन विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन किए। कहीं हनुमान चालीसा का पाठ किया गया तो कहीं मशाल जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया गया। वहीं, शहर के मुख्य चौराहों पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के पोस्टर चिपकाए गए।
इस घटना को लेकर सभी ने एक स्वर में सख्त कार्रवाई की मांग की। अश्विनी बाजार व्यापार संघ ने शनिवार को आधे दिन तक प्रतिष्ठान बंद रखेे। व्यापारियों ने दंडपोल स्थित हनुमान मंदिर पर एकत्रित होकर हनुमान चालीसा का पाठ किया और मृत पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन

उदयपुर शहर में कई जगह हरिनाम संकीर्तन, हनुमान चालीसा, मानव श्रृंखला, आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन, मशाल जुलूस, श्रद्धांजलि सभा, कैंडल मार्च, ज्ञापन दिए, काली पट्टी बांधकर, श्रद्धांजलि सभा कर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और आतंकी संगठनों और उनके आकाओं पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
यह भी पढ़ें

पहलगाम अटैक के बाद आपत्तिजनक पोस्ट, मच गया हड़कंप

लगाए पाकिस्तान मुर्दाबार के पोस्टर

विश्व हिंदू परिषद द्वारा भीलवाड़ा शहर के मुख्य चौराहों और मार्गों पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के पोस्टर चिपकाए गए। जिसकी शुरूआत माणिक्य नगर चौराहे पोस्टर लगाकर की गई। वहीं, बापूनगर के मुख्य बाजारों से होते हुए मौन जुलूस निकाला। नाकोड़ा चौराहे से पूर्व समस्त छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ ने मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी। लोगों ने आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए केन्द्र सकार से उचित कार्रवाई की मांग की। बापूनगर व्यापार मंडल ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की अपील की।

Hindi News / Udaipur / Pahalgam Attack: आतंकी हमले को लेकर लोगों में आक्रोश, राजस्थान में सड़क पर चिपकाए पाकिस्तानी झंडे

ट्रेंडिंग वीडियो