scriptJodhpur: जोधपुर में भगवा ध्वज के अपमान पर भड़के लोग, तनाव व विरोध, बाजार बंद | Insult of religious flag in Jodhpur, angry traders closed shops, RAC deployed | Patrika News
जोधपुर

Jodhpur: जोधपुर में भगवा ध्वज के अपमान पर भड़के लोग, तनाव व विरोध, बाजार बंद

Jodhpur News: व्यापारियों के विरोध की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ऐहतियात के तौर पर आरएसी को भी मौके पर बुला लिया गया है।

जोधपुरApr 27, 2025 / 03:48 pm

Rakesh Mishra

insult to religious flag
राजस्थान के जोधपुर शहर के घोड़ों का चौक में दुकान के बाहर खड़ी ईवी मोपेड पर गिरे भगवा ध्वज का अपमान करने से शनिवार को बवाल हो गया। क्षेत्रवासी भड़क गए और तीव्र आक्रोश जताया। व्यापारियों ने दुकानें बंद कर नारेबाजी की। आरोपी के मालिक की कार का शीशा फोड़ दिया। भीतरी शहर में दिनभर तनाव के बाद शाम को हालात कुछ सामान्य हुए। सदर बाजार थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर एक युवक को हिरासत में लिया।
पुलिस व क्षेत्रवासियों के अनुसार घोड़ों का चौक में छिलाई सेंटर व डाई कटिंग की दुकान है। ठीक बाहर ईवी मोपेड खड़ी थी। सुबह प्रथम मंजिल पर लगा धार्मिक भगवा ध्वज मोपेड पर आ गिरा। सुबह 10.23 बजे दुकान में कार्य करने वाले हुबली निवासी ईशराफुलउद्दीन वहां आया तो मोपेड पर ध्वज देखा। उसने पांव से दो बार ध्वज दूर फेंक दिया और अंदर चला गया। सामने मौजूद एक व्यक्ति ने ध्वज का अपमान देखा तो आवेश में आ गया। उसने आस-पास के लोगों को सूचना दी। क्षेत्रवासी वहां एकत्रित हो गए।
कुछ ही देर में भारी भीड़ जमा हो गई और ध्वज के अपमान के प्रति विरोध जताने लगी। लोग युवक के खिलाफ जल्द कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। थानाधिकारी माणकराम ने बताया कि गुरुप्रकाश रांकावत ने ध्वज का अपमान और धार्मिक भावनाएं भड़काने के संबंध में शाकिर व ईशराफुलउद्दीन के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई। ईशराफुलउद्दीन को हिरासत में लिया गया।
यह वीडियो भी देखें

दुकान में ध्वज लगाने पर अड़े, तीव्र आक्रोश

डीसीपी (पूर्व) आलोक श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पूर्व) वीरेन्द्रसिंह राठौड़, एसीपी (केन्द्रीय) मंगलेश चूण्डावत, थानाधिकारी माणकराम मौके पर पहुंचे और समझाइश के प्रयास किए। क्षेत्रवासियों ने वही ध्वज आरोपी की दुकान में लगाने की मांग की। पुलिस ने समझाइश की, लेकिन क्षेत्रवासी अड़ गए। इससे माहौल गर्मा गया। आखिरकार समझाइश के बाद ध्वज नजदीक ही बालाजी मंदिर पर लगाया गया। प्रदर्शन के दौरान किसी ने भारी भरकम पत्थर फेंककर शाकिर की कार का शीशा फोड़ दिया।

विरोध में बाजार बंद, जनता परेशान

व्यापारियों के साथ-साथ क्षेत्रवासी विरोध में उतर आए। दोपहर करीब 12 बजे घोड़ों का चौक व आस-पास के बाजार की दुकानें बंद कर दी। अपराह्न बाद कुछ दुकानें खुली, लेकिन अधिकांश व्यावसायिक प्रतिष्ठान शाम तक नहीं खुले। इससे त्योहारी सीजन में आमजन को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। खरीदारी के लिए आने वाले पहले ही ठिठक गए।

भारी पुलिस बल व आरएसी तैनात

पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट मोड पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पहुंच गई। तनाव के चलते कमिश्नरेट के पूर्वी जिले के सभी थानाधिकारियों को जाप्ते के साथ मौके पर बुलाया गया। आरएसी के जवान व क्यूआरटी कमाण्डो भी तैनात कर दिए गए। जो रात तक तैनात रहे।

Hindi News / Jodhpur / Jodhpur: जोधपुर में भगवा ध्वज के अपमान पर भड़के लोग, तनाव व विरोध, बाजार बंद

ट्रेंडिंग वीडियो