scriptRajasthan: हाथों में मेहंदी और टैटू, पत्थरों से हुआ कुचला चेहरा, झाड़ियों में मिला युवती का शव, मचा हड़कंप | Dead body of a girl found in bushes in Udaipur | Patrika News
उदयपुर

Rajasthan: हाथों में मेहंदी और टैटू, पत्थरों से हुआ कुचला चेहरा, झाड़ियों में मिला युवती का शव, मचा हड़कंप

गोगुंदा क्षेत्र के जसवंतगढ़ स्थित आड़ी सड़क पावर हाउस के पास मंगलवार को युवती का शव मिला। प्राथमिक जांच में पता चला की युवती की हत्या कर शव यहां डाला गया है, वहीं पहचान छिपाने के लिए चेहरा पत्थरों से कुचल दिया है।

उदयपुरMay 20, 2025 / 07:03 pm

Kamlesh Sharma

फोटो पत्रिका

उदयपुर। गोगुंदा क्षेत्र के जसवंतगढ़ स्थित आड़ी सड़क पावर हाउस के पास मंगलवार को युवती का शव मिला। प्राथमिक जांच में पता चला की युवती की हत्या कर शव यहां डाला गया है, वहीं पहचान छिपाने के लिए चेहरा पत्थरों से कुचल दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर शव को मोर्चरी में रखवाया, वहीं शिनाख्ती के प्रयास किए जा रहे हैं। एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम भी साक्ष्य जुटाने में लगी है।
थानाधिकारी श्याम सिंह ने बताया की झाड़ियों में युवती का शव लहूलुहान अवस्था में खून से सना हुआ मिला। चेहरा बुरी तरह से कुचला होने से पहचान में नहीं आ रही। ऐसे संभावना जताई जा रही है कि अज्ञात बदमाशों ने युवती की बेरहमी से हत्याकर शव को झाड़ियों में फेंका और पहचान छिपाने के लिए चेहरे को पत्थरों से कुचल दिया। पुलिस ने युवती की पहचान के लिए आस-पास के थानों में फोटो भेजकर गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगालनी शुरू कर दी है। फिलहाल अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें

सब्जी बेचने वाली महिला की गला रेंतकर बेरहमी से हत्या, घर में इस हाल में मिला शव

हाथ-पैरों में भी चोटों के निशान

आंख, नाक, मुंह और हाथ-पैर में भी गहरे घाव थे। युवती की उम्र करीब 25 साल के है। दोनों हाथों में मेहंदी लगी थी और बाएं हाथ पर ”ॐ” का टैटू बना हुआ है।

एक साल पहले भी झाड़ियों में मिला था शव

करीब एक साल पहले भी इसी थाना क्षेत्र के उदयपुर-पिंडवाड़ा हाईवे मार्ग पर भादवी गुड़ा के पास एक युवती का शव इसी तरह झाड़ियों में मिला था, जिसकी शिनाख्ती आज तक नहीं हो पाई।

Hindi News / Udaipur / Rajasthan: हाथों में मेहंदी और टैटू, पत्थरों से हुआ कुचला चेहरा, झाड़ियों में मिला युवती का शव, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो