थानाधिकारी श्याम सिंह ने बताया की झाड़ियों में युवती का शव लहूलुहान अवस्था में खून से सना हुआ मिला। चेहरा बुरी तरह से कुचला होने से पहचान में नहीं आ रही। ऐसे संभावना जताई जा रही है कि अज्ञात बदमाशों ने युवती की बेरहमी से हत्याकर शव को झाड़ियों में फेंका और पहचान छिपाने के लिए चेहरे को पत्थरों से कुचल दिया। पुलिस ने युवती की पहचान के लिए आस-पास के थानों में फोटो भेजकर गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगालनी शुरू कर दी है। फिलहाल अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
हाथ-पैरों में भी चोटों के निशान
आंख, नाक, मुंह और हाथ-पैर में भी गहरे घाव थे। युवती की उम्र करीब 25 साल के है। दोनों हाथों में मेहंदी लगी थी और बाएं हाथ पर ”ॐ” का टैटू बना हुआ है।
एक साल पहले भी झाड़ियों में मिला था शव
करीब एक साल पहले भी इसी थाना क्षेत्र के उदयपुर-पिंडवाड़ा हाईवे मार्ग पर भादवी गुड़ा के पास एक युवती का शव इसी तरह झाड़ियों में मिला था, जिसकी शिनाख्ती आज तक नहीं हो पाई।