एक्ट्रेस रेशन टिपनिस ने बेटे के सुसाइड को लेकर किया पोस्ट
Actress Resham Tipnis Post: एक्ट्रेस रेशम टिपनिस टीवी का एक चर्चित चेहरा है। वह बिग बॉस मराठी से भी काफी फेमस हुई थीं। हाल ही में अपने बेटे मानव से जुड़ी अफवाह पर एक्ट्रेस का गुस्सा फूटा है। पिछले दिनों खबर आई कि रेशम टिपनिस के बेटे ने सुसाइड कर लिया है। दावा किया गया था कि कांदिवली में आत्महत्या करने वाला लडका कोई और नहीं रेशम टिपनिस का बेटा था। फेमस एक्ट्रेस ने उन अफवाहों पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए अफवाह फैलाने वालों की आलोचना की है और उन्हें धमकी भी दी है।
एक्ट्रेस रेशन टिपनिस ने बताया मेरा बेटा है सुरक्षित (Actress Resham Tipnis Post)
एक्ट्रेस रेशम टिपनिस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका बेटा एकदम ठीक है और जो भी अफवाह फैला रहा है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। एक्ट्रेस ने लिखा, “कृपया इसे अनदेखा करें। कोई मेरे बेटे मानव के बारे में झूठी खबर फैला रहा है। बप्पा के आशीर्वाद से वह ठीक और स्वस्थ है, लेकिन जिसने भी ऐसा किया है, वह सलाखों के पीछे जाएगा। अगर कोई मुझे उन्हें खोजने में मदद कर सकता है, तो कृपया कमेंट करें।”
मुंबई में किया था 14 साल के लड़के ने सुसाइड (Resham Tipnis slams false reports of son Manav suicide)
बता दें, मुंबई में बुधवार शाम एक दुखद घटना घटी थी। जिसके तुरंत बाद अफवाह फैलने लगी कि एक प्रसिद्ध टेलीविजन अभिनेत्री के बेटे ने सुसाइड कर लिया है। 14 साल की उम्र में उसने कथित तौर पर कांदिवली पश्चिम में एक ऊंची इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली है। एक्ट्रेस ने इसी खबर पर अपना बयान दिया। क्योंकि सुसाइड करने वाला लड़का रेशम टिपनिस का बेटा बताया जा रहा था। अब एक्ट्रेस ने सच्चाई बता दी है कि वह लड़का कोई और था, उनका बेटा मानव पूरी तरह ठीक है उसे कुछ नहीं हुआ है।