मृतक के शहर की जीखरा कॉलोनी निवासी सलमान (20) पुत्र रईस है। वह दोस्तों के साथ रविवार को गोठ करने और नहाने के लिए बनास नदी पर गए थे। नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने युवका को निकाला बाहर
उसके साथियों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। इस पर वहां मौजूद युवाओं ने उसको तलाश किया। काफी देर बाद वह गहरे पानी में मिला। युवकों ने उसे बाइक से ही सआदत अस्पताल पहुंचा। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
लगातार हादसों के बाद भी लोग बरत रहे लापरवाही
गत दिनों जयपुर से टोंक बनास नदी में पिकनिक मनाने आए 6 जनों की डूबने से हुई मौत के बाद प्रशासन ने सख्ती बरती और चेतावनी बोर्ड लगाया है। इसके बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं।
गोठ करने वालों की भीड़
बरसात के मौसम में बनास नदी किनारे पर गोठ करने वालों की भीड़ लगी हुई है। फ्रेजर पुल के समीप पुलिसकर्मी लोगों को सावचेत कर रेह हैं। लेकिन लोग गोठ का आनंद लेने के लिए नदी के अन्य किनारों पर पहुंच रहे हैं।
बन गई खाईयां
बनास नदी में बेहिसाब अवैध बजरी खनन से गहरी खाईयां बन गई है। कई जगह तो पत्थर तक निकल आए हैं। लोग पानी में उतरते हैं तो उन्हें गहराई का पता नहीं चलता और वे पत्थरों के बीच फंस जाते हैं। ऐसे में मौत हो जाती है।