scriptराजस्थान में बारात की कार का भीषण एक्सीडेंट: डिक्की हुई चकनाचूर, एक की गाड़ी में ही मौत | rajasthan news: one dies in car accident in tonk | Patrika News
टोंक

राजस्थान में बारात की कार का भीषण एक्सीडेंट: डिक्की हुई चकनाचूर, एक की गाड़ी में ही मौत

पीपलू से बारात में नैनवा की ओर वापस जा रहे बारातियों की एक कार को दूसरी गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी की डिक्की गाड़ी में धंस गई।

टोंकMay 13, 2025 / 04:49 pm

Santosh Trivedi

tonk accident
उनियारा। राजस्थान के टोंक जिले में भीषण सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई। पीपलू से बारात में नैनवा की ओर वापस जा रहे बारातियों की एक कार को दूसरी गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी की डिक्की चकनाचूर हो गई।
हादसे में पीछे की सीट पर बैठे हुए एक शख्स की मौके पर ही मृत्यु हो गई और दूसरे की हालत गंभीर होने के कारण उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। चालक भी घायल हो गया, जिसको प्राथमिक उपचार हेतु उनियारा चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है।
चालक विनोद की ओर से मामला दर्ज करवाया गया है। सहायक उप निरीक्षक रतनलाल ने बताया कि खेरना जिला बूंदी से पीपलू के वहां बारात से वापस लौट रहे बारातियों की एक धीरे गाड़ी रात्रि में नैनवा की ओर जा रही थी।
यह भी पढ़ें

नवदंपती और किशोर की मौत, मृतक दंपती की 4 मई को हुई थी शादी, गांव में छाया मातम

तभी उनियारा हाईवे मार्ग पर तेज गति से आ रही गाड़ी ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। उसमें बैठे हुए रामेश्वर (38) पुत्र सुखदेव चौधरी निवासी खेरना जिला बूंदी की मौके पर मृत्यु हो गई।
मृतक के शव को उनियारा चिकित्सालय में रखवाया गया है। हादसे में अंतराम चौधरी पुत्र शिवराज चौधरी नैनवा बुरी तरह घायल हो गया, जिसको प्राथमिक उपचार के बाद टोंक और बाद में जयपुर रैफर किया गया।
tonk accident
oplus_0
चालक विनोद चौधरी पुत्र भंवर लाल चौधरी नैनवा का प्राथमिक उपचार उनियारा चिकित्सालय में करवाया गया। मंगलवार की सुबह मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया।

जैसे ही बारातियों एवं अन्य लोगों ने इस घटना के बारे में सुना। उनियारा चिकित्सालय में लोगों की भीड़ जमा हो गई और आपस में लोग एक दूसरे को दिलासा देने लगे। लेकिन परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। मृतक के एक पुत्र और एक पुत्री है।

Hindi News / Tonk / राजस्थान में बारात की कार का भीषण एक्सीडेंट: डिक्की हुई चकनाचूर, एक की गाड़ी में ही मौत

ट्रेंडिंग वीडियो