राजस्थान रोडवेज बस में से टोंक की सदर पुलिस ने 18.233 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त किया है। सदर थानाधिकारी हीरालाल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशों पर जयपुर-कोटा सड़क मार्ग पर स्थित गुंसी पुलिस चौकी पर नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान चितौड़गढ़ डिपो की रोडवेज बस को चैक किया तो बस में सीट के नीचे दो बैग मिले।
पुलिस ने बस बैठे यात्रियों और परिचालक से पूछताछ की, लेकिन सभी ने बैग अपना नहीं बताया। इसके बाद पुलिस ने बैग खोलकर देखा तो उसमें डोडा पोस्त भरा मिला। पुलिस ने बस की सीट के नीचे रखे लावारिस बैगों को जब्त कर लिया। उनका वजन करवाकर जांच शुरू कर दी है। थानाधिकारी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत करीब तीन लाख रुपए है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध अवैध मादक पदार्थ एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है।
यह वीडियो भी देखें
गोवंश तस्करी को रोका
वहीं दूसरी तरफ जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मेहंदवास के समीप भाजयुमो जिलाध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में गोसेवकों ने गोवंश ले जा रहे कंटेनर को पकड़ लिया। हालांकि कंटेनर का चालक व परिचालक मौका देखकर भाग गए। बाद में कंटेनर को मेहंदवास थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इस दौरान गो सेवकों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इधर, पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया। गोवंश को गोशाला में भेजा गया। पुलिस ने बताया कि कंटेनर में 28 गाय थी। चालक कंटेनर को टोंक से देवली की ओर ले जा रहा था।
Hindi News / Tonk / राजस्थान रोडवेज की चलती बस को रुकवाया, 2 बैगों में मिली ऐसी चीज, पुलिस के भी उड़े होश