scriptराजस्थान के इस थाने में घुसा कोबरा सांप, पुलिसकर्मियों में मच गई भगदड़ | cobra snake entered this police station in Rajasthan | Patrika News
टोंक

राजस्थान के इस थाने में घुसा कोबरा सांप, पुलिसकर्मियों में मच गई भगदड़

बरौनी थाने के महिला बैरक में बुधवार रात 10 बजे बाद सांप घुस गया। इसके बाद पुलिसकर्मियों में भगदड़ मच गई। सूचना के बाद टोंक से पहुंची रेस्क्यू टीम ने सांप को पकड़ा।

टोंकMay 16, 2025 / 01:56 pm

Santosh Trivedi

snake in thana
टोंक। बरौनी थाने के महिला बैरक में बुधवार रात 10 बजे बाद सांप घुस गया। इसके बाद पुलिसकर्मियों में भगदड़ मच गई। सूचना के बाद टोंक से पहुंची रेस्क्यू टीम ने सांप को पकड़ा। रात को अधिकांश पुलिसकर्मी सुस्ता रहे थे। कुछ नाकेबंदी व गश्त में व्यस्त थे। इस दौरान कोबरा सांप थाने में घुस गया।
पहले पुरुष हवालात के बाहर आकर बैठ गया। इस पर मौजूद गार्ड व पुरुष हवालात में मौजूद बंदी की सांस फूल गई। बाद में कोबरा सांप महिला हवालात में जा घुसा। वहां मौजूद बिस्तरों के ढेर में जा छिपा। बंदी को पुरुष हवालात से निकाल दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया।
snake in thana
एसएचओ ब्रिजेंद्र सिंह ने वन्यजीव प्रेमी मनोज तिवारी को बुलवाया। कोबरा सांप महिला हवालात से निकल किसी ओर कक्ष में ना घुस जाए, इसे लेकर कई पुलिसकर्मी लाठी लेकर वहां रखवाली करते रहे।

टोंक से पहुंचे मनोज तिवारी ने 10 मिनट में कोबरा सांप को बैग में कैद कर दिया। थाना प्रभारी ब्रिजेंद्र सिंह ने बताया कि रात्रि कालीन ड्यूटी पर तैनात गार्ड सतर्क नहीं होता तो कोई अनहोनी हो सकती थी। कोबरा सांप विश्व के 10 सर्वाधिक विषैले सांपों में से एक होता है।

Hindi News / Tonk / राजस्थान के इस थाने में घुसा कोबरा सांप, पुलिसकर्मियों में मच गई भगदड़

ट्रेंडिंग वीडियो