scriptBisalpur Dam: बीसलपुर छलका, उम्मीदें बरसी, खेतों में फिर लहराएंगे सपने, किसानों के चेहरे खिले | Bisalpur overflowed, hopes rained, dreams will again flourish in the fields, farmers' faces blossomed | Patrika News
टोंक

Bisalpur Dam: बीसलपुर छलका, उम्मीदें बरसी, खेतों में फिर लहराएंगे सपने, किसानों के चेहरे खिले

जयपुर अजमेर और टोंक जिले की लाइफ लाइन बीसलपुर डेम पिछले 41 घंटे से लगातार छलक रहा है। मौसम सुहावना होने पर डेम के कैचमेंट एरिया पर सैलानियों की भीड़ नजर आई। वहीं किसानों के भी चेहरे खिल उठे हैं।

टोंकJul 26, 2025 / 10:52 am

anand yadav

बीसलपुर डेम पर सैलानियों की भीड़,पिकनिक हॉटस्पॉट बना डेम,पत्रिका फोटो

बीसलपुर डेम पर सैलानियों की भीड़,पिकनिक हॉटस्पॉट बना डेम,पत्रिका फोटो

जयपुर अजमेर और टोंक जिले की लाइफ लाइन बीसलपुर डेम पिछले 41 घंटे से लगातार छलक रहा है। डेम से आज तीसरे दिन भी पानी की निकासी जारी हो रही है। हालांकि अभी डेम का एक ही गेट खुला है और प्रति सैकंड 6010 क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा जा रहा है। वहीं प्रदेश में आगामी दिनों में मानसून सक्रिय होने पर डेम में पानी की आवक और निकासी बढ़ने की संभावना जल संसाधन अधिकारियों ने जताई है।

बंपर आवक तो और खुलेंगे गेट

जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता मनीष बंसल के अनुसार डेम के खुले एक गेट से प्रति सैकंड 6010 क्यूसेक पानी लगातार बनास नदी में छोड़ा जा रहा है। त्रिवेणी में अब पानी का बहाव तीन मीटर से कम है जिसके कारण डेम में भी पानी की आवक धीमी रफ्तार से हो रही है। आगामी दिनों में मानसून फिर एक्टिव होने व पानी की आवक तेज होने पर डेम के कुछ और गेट खोलकर पानी की निकासी बढ़ाए जाने की योजना है।
बीसलपुर डेम के कैचमेंट पर लोगों की आवाजाही बढ़ी, पत्रिका फोटो

डेम के कैचमेंट पर दो दिन रौनक

बीसलपुर डेम ओवरफ्लो होने के साथ ही अब पिकनिक मनाने वालों के लिए हॉट स्पॉट भी बन गया है। शनिवार को डेम के कैचमेंट एरिया में सैलानियों की भीड़ नजर आई। प्रदेश में मानसून फिर से एक्टिव होने पर मौसम सुहावना होने से लोग बीसलपुर डेम पर मौसम का लुत्फ उठाने पहुंचे। जिसके कारण डेम के आसपास वाहनों की कतारें लगने पर जाम की स्थिति बन गई। रविवार को अवकाश होने पर डेम पर सैलानियों की भीड़ बढ़ने की संभावना है।
बीसलपुर डेम में सैलानियों के लिए बोटिंग, पत्रिका फोटो

किसानों में खुशी की लहर

इस बार लगातार दूसरे साल बीसलपुर डेम ओवरफ्लो होने से किसानों में खुशी की लहर है। किसानों को एक तरफ बनास नदी से सिंचाई के लिए पानी मिलने लगा है वहीं डेम में सिंचाई के लिए रिजर्व 16 टीएमसी पानी भी आगामी नवंबर से फरवरी- मार्च तक मिल सकेगा। हर साल जल संसाधन विभाग नहरों के जरिए किसानों को सिंचाई के लिए डेम से पानी की निकासी करता है। लगातार दूसरे साल फसलों के लिए पानी मिलने पर किसानों को खेतों में बंपर पैदावार होने की उम्मीद है।
बीसलपुर डेम के खुले एक गेट से पानी की निकासी, पत्रिका फोटो

बीसलपुर डेम अब तक 8 बार छलका

2004 में निर्माण के बाद पहली बार गेट खुले
2006 में दूसरी बार छलका बांध
2014 में तीसरी बार खोले गए गेट
2016 में भी बांध के खुले गेट
2019 में बांध के 17 गेट खोले
2022 में भी छलका बांध
2024 में सातवीं बार छलका डेम
2025 में इस साल 8वीं बार छलका

Hindi News / Tonk / Bisalpur Dam: बीसलपुर छलका, उम्मीदें बरसी, खेतों में फिर लहराएंगे सपने, किसानों के चेहरे खिले

ट्रेंडिंग वीडियो