scriptबीसलपुर डेम: अब बस कुछ ही कदम और… नया इतिहास रचने को तैयार, जानें ताजा अपडेट | Bisalpur Dam: Now just a few more steps... ready to create new history, know the latest update | Patrika News
टोंक

बीसलपुर डेम: अब बस कुछ ही कदम और… नया इतिहास रचने को तैयार, जानें ताजा अपडेट

जयपुर,अजमेर और टोंक जिले की लाइफ लाइन बीसलपुर डेम अब छलकने से सिर्फ सवा कदम दूर है। डेम के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और डेम निर्माण के बाद पहली बार सावन मास में खुशियां देने वाला है।

टोंकJul 17, 2025 / 07:56 am

anand yadav

बीसलपुर डेम इस बार रचेगा नया इतिहास, पत्रिका फोटो

बीसलपुर डेम इस बार रचेगा नया इतिहास, पत्रिका फोटो

जयपुर,अजमेर और टोंक जिले की लाइफ लाइन बीसलपुर डेम अब छलकने से सिर्फ सवा कदम दूर है। डेम के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और डेम निर्माण के बाद पहली बार सावन मास में खुशियां देने वाला है। डेम में अब तक पूर्ण जलभराव क्षमता का 78 फीसदी पानी स्टोर हो चुका है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी दिनों में त्रिवेणी में पानी का बहाव तेज होते ही बीसलपुर डेम ओवरफ्लो होने की प्रबल संभावना है।

जून में ही पानी की बंपर आवक

बीसलपुर डेम क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में मौसम शुष्क रहा लेकिन त्रिवेणी में अब भी पानी का बहाव 3 मीटर से अधिक रहने पर डेम में पानी की आवक लगातार हो रही है। राजस्थान में दक्षिण पश्चिमी मानसून की दस्तक तय वक्त से पहले होने पर बीसलपुर डेम में पहली बार जून माह से ही पानी की आवक शुरू हो गई। गुरूवार सुबह डेम का जलस्तर 314.29 आरएल मीटर को छू गया है। बीसलपुर डेम की पूर्ण जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। ऐसे में अब डेम छलकने से सिर्फ 1.21 मीटर दूर है। पिछले साल 17 जुलाई तक डेम पर 418 मिमी बारिश हुई वहीं डेम का जलस्तर 310.28 आरएल मीटर रिकॉर्ड किया गया था।

छह बार अगस्त, एक बार सितंबर अब जुलाई में ओवरफ्लो

17 जुलाई 2024 को बीसलपुर डेम का जलस्तर 310.28 आरएल मीटर था वहीं त्रिवेणी में पानी का बहाव शून्य रहा था। बावजूद इसके डेम सितंबर माह में जमकर छलका। वहीं गुरूवार सुबह डेम का जलस्तर 314.29 आरएल मीटर पर है जो पिछले साल की तुलना में करीब 4 मीटर अधिक है। डेम निर्माण के बाद छह बार अगस्त माह में छलका है वहीं इस साल पहली बार बीसलपुर डेम जुलाई में ही ओवरफ्लो होने की उम्मीद है।
बीसलपुर डेम का विहंगम दृश्य, पत्रिका फोटो

अब तक सात बार बांध ओवरफ्लो

2004 में निर्माण के बाद पहली बार गेट खुले
2006 में दूसरी बार छलका बांध
2014 में तीसरी बार खोले गए गेट
2016 में भी बांध के खुले गेट
2019 में बांध के 17 गेट खोले
2022 में भी छलका बांध
बीसलपुर डेम पानी से लबालब, पत्रिका फोटो

बीते 7 दिन में इतना वाटर लेवल गेज

दिनांक अपस्ट्रीम लेवल मीटर में स्टोरेज %
17.07.2025 314.29 78.26
16.07.2025 314.22 77.01
15.07.2025 314.21 76.83
14.07.2025 314.10 74.87
13.07.2025 314.03 73.63
12.07.2025 313.96 72.38
11.07.2025 313.94 72.02

Hindi News / Tonk / बीसलपुर डेम: अब बस कुछ ही कदम और… नया इतिहास रचने को तैयार, जानें ताजा अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो