scriptबीसलपुर की झोली में मानसून का तोहफ़ा, दो दिन में बूंदों ने रचा चमत्कार, डेम अब छलकने से इतना दूर | Monsoon's gift to Bisalpur, drops created a miracle in two days, the dam is now so far away from overflowing | Patrika News
टोंक

बीसलपुर की झोली में मानसून का तोहफ़ा, दो दिन में बूंदों ने रचा चमत्कार, डेम अब छलकने से इतना दूर

जयपुर,अजमेर और टोंक जिले की लाइफ लाइन बीसलपुर डेम के छलकने का काउंटडाउन अब शुरू हो गया है। डेम में पानी की तेज हुई आवक से जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और अगले कुछ दिनों में डेम छलकने की खुशखबर भी मिलने वाली है। डेम में दो दिन में 19 सेंटीमीटर जलस्तर बढ़ा है।

टोंकJul 16, 2025 / 08:06 am

anand yadav

बीसलपुर डेम ओवरफ्लो होने के नजदीक, पत्रिका फोटो

बीसलपुर डेम ओवरफ्लो होने के नजदीक, पत्रिका फोटो

Bisalpur Dam: जयपुर,अजमेर और टोंक जिले की लाइफ लाइन बीसलपुर डेम के छलकने का काउंटडाउन अब शुरू हो गया है। डेम में पानी की तेज हुई आवक से जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और अगले कुछ दिनों में डेम छलकने की खुशखबर भी मिलने वाली है। डेम में दो दिन में 19 सेंटीमीटर जलस्तर बढ़ा है वहीं ​त्रिवेणी संगम में पानी का बहाव हालांकि कुछ कम हुआ है। डेम में अब तक पूर्ण जलभराव क्षमता का 77 फीसदी पानी स्टोर हो चुका है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान पर यकीन करें तो आगामी दिनों में भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिले व आसपास के भागों में भारी बारिश होने पर बीसलपुर डेम इस बार जुलाई में ही छलकने की प्रबल संभावना है।

जुलाई में ही ओवरफ्लो की उम्मीद

15 जुलाई 2024 को बीसलपुर डेम का जलस्तर 310.31 आरएल मीटर था वहीं त्रिवेणी में पानी का बहाव शून्य रहा था। बावजूद इसके डेम जमकर छलका। वहीं बुधवार सुबह डेम का जलस्तर 314.22 आरएल मीटर पर है जो पिछले साल की तुलना में करीब 4 मीटर अधिक है। आगामी दिनों में कई जिलों में भारी बारिश की आशंका मौसम विभाग जता रहा है ऐसे में इस बार जुलाई में ही बीसलपुर डेम ओवरफ्लो होने की प्रबल संभावना है।
बीसलपुर डेम पर लगा स्काडा सिस्टम, पत्रिका फोटो

अब तक सात बार बांध ओवरफ्लो

2004 में निर्माण के बाद पहली बार गेट खुले
2006 में दूसरी बार छलका बांध
2014 में तीसरी बार खोले गए गेट
2016 में भी बांध के खुले गेट
2019 में बांध के 17 गेट खोले
2022 में भी छलका बांध
2024 में सातवीं बार छलका डेम
बीसलपुर डेम अब छलकने को तैयार, पत्रिका फोटो

अब तक डेम पर 463 मिमी बारिश

इस बार राजस्थान में दक्षिण पश्चिमी मानसून की दस्तक तय वक्त से पहले होने पर बीसलपुर डेम में पहली बार जून माह से ही पानी की आवक शुरू हो गई। बुधवार सुबह डेम का जलस्तर 314.22 आरएल मीटर को छू गया है। बीसलपुर डेम की पूर्ण जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। ऐसे में अब डेम छलकने से सिर्फ 1.28 मीटर दूर है। पिछले साल 15 जुलाई तक डेम पर 418 मिमी बारिश हुई वहीं डेम का जलस्तर 310.31 आरएल मीटर रिकॉर्ड किया गया था। जबकि इस साल अब तक 463 मिमी बारिश हो चुकी है।
बीसलपुर डेम पर वाटर लेवल गेज, पत्रिका फोटो

बीते 7 दिन में अब तक इतना वाटर लेवल गेज

दिनांकअपस्ट्रीम लेवल/ मीटर मेंस्टोरेज %
16.07.2025 314.22 77.01
15.07.2025 314.21 76.83
14.07.2025 314.10 74.87
13.07.2025 314.03 73.63
12.07.2025 313.96 72.38
11.07.2025 313.94 72.02
10.07.2025 313.92 71.66

Hindi News / Tonk / बीसलपुर की झोली में मानसून का तोहफ़ा, दो दिन में बूंदों ने रचा चमत्कार, डेम अब छलकने से इतना दूर

ट्रेंडिंग वीडियो