scriptBisalpur Dam: बनास में खतरे की घंटी! बीसलपुर में पानी का प्रचंड प्रवाह… अब इतने खुले गेट से जल निकासी | Bisalpur Dam: Alarm bells in Banas due to heavy flow of water in Bisalpur! Now water drainage from such open gates | Patrika News
टोंक

Bisalpur Dam: बनास में खतरे की घंटी! बीसलपुर में पानी का प्रचंड प्रवाह… अब इतने खुले गेट से जल निकासी

लगातार 5वें दिन डेम से पानी की निकासी हो रही है और बीते 24 घंटे में डेम के कुल छह गेट खोलकर 72 हजार 120 क्यूसेक पानी बनास नदी में छोड़ा जा रहा है। त्रिवेणी में भी पानी का बहाव तेजी से होने पर डेम के खुले गेटों की संख्या बढ़ानी पड़ी है।

टोंकJul 28, 2025 / 07:44 am

anand yadav

डेम के देर रात तक छह गेट खोले, पत्रिका फोटो

डेम के देर रात तक छह गेट खोले, पत्रिका फोटो

जयपुर की जीवनरेखा बीसलपुर डेम इस बार जमकर छलक रहा है। लगातार 5वें दिन डेम से पानी की निकासी हो रही है और बीते 24 घंटे में डेम के कुल छह गेट खोलकर 72 हजार 120 क्यूसेक पानी बनास नदी में छोड़ा जा रहा है। त्रिवेणी में भी पानी का बहाव तेजी से होने पर डेम के खुले गेटों की संख्या बढ़ानी पड़ी है। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार आगामी दिनों में डेम पर पानी का दबाव कम करने के लिए कुछ और गेट खोले जाने की संभावना है।

कुल छह गेट खुले

बीसलपुर बांध से रविवार रात 8 बजे फिर पानी की निकासी बढ़ाई गई है। डेम के गेट संख्या 8,9, 10,11,12 व 13 को खोलकर बनास नदी में पानी की निकासी 72 हजार 120 क्यूसेक कर दी गई है। डेम का जलस्तर 315.50 आरएल मीटर स्थिर रखा गया है और जितना पानी डेम में आ रहा है ठीक उतनी ही मात्रा में पानी की निकासी की जा रही है। डेम के कुल 18 गेट हैं और पानी का दबाव बढ़ने पर आगामी दिनों में कुछ और गेट खोले जाने की भी संभावना है।

कैचमेंट पर सैलानियों की भीड़

रविवार को अवकाश होने पर बीसलपुर डेम के कैचमेंट एरिया पर सैलानियों की आवाजाही रही। मौसम का लुत्फ उठाने और डेम के खुले गेट से हो रही पानी की निकासी का नजारा देखने के लिए सैलानी कैचमेंट पर पहुंचे। जल संसाधन विभाग ने डेम पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए।
डेम के कैचमेंट पर उमड़े सैलानी, पत्रिका फोटो

अब तक आठ बार बांध ओवरफ्लो

2004 में निर्माण के बाद पहली बार गेट खुले
2006 में दूसरी बार छलका बांध
2014 में तीसरी बार खोले गए गेट
2016 में भी बांध के खुले गेट
2019 में बांध के 17 गेट खोले
2022 में भी छलका बांध
2024 में सातवीं बार छलका डेम
2025 में इस साल 8वीं बार छलका डेम

Hindi News / Tonk / Bisalpur Dam: बनास में खतरे की घंटी! बीसलपुर में पानी का प्रचंड प्रवाह… अब इतने खुले गेट से जल निकासी

ट्रेंडिंग वीडियो