scriptRajasthan: बड़े भाई के बारहवें से एक दिन पहले छोटे भाई की दर्दनाक मौत, भतीजे ने भी तोड़ा दम, परिवार में कोहराम | Bike accident in Tonk, uncle and nephew died | Patrika News
टोंक

Rajasthan: बड़े भाई के बारहवें से एक दिन पहले छोटे भाई की दर्दनाक मौत, भतीजे ने भी तोड़ा दम, परिवार में कोहराम

पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मारी थी। इस हादसे में महुआ गांव निवासी चाचा-भतीजा की मौत हो गई।

टोंकJul 07, 2025 / 07:56 pm

Rakesh Mishra

Bike accident in Tonk

सड़क हादसे में दो की मौत। फाइल फोटो- पत्रिका

राजस्थान के जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मेहंदवास थाने के महुआ गांव में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो जनों को कुचल दिया। इससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक महुआ गांव निवासी दीपक (20) पुत्र चौथमल भील और श्योदान (35) पुत्र मेवाराम भील हैं। रिश्ते में दोनों चाचा-भतीजा हैं।

अज्ञात वाहन ने कुचला

दोनों खेत से घर लौट रहे थे। हाईवे पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे दोनों की मौत हो गई। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर कई ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। मेहंदवास थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने समझाइश कर रास्ता खुलवाया और शवों को अस्पताल पहुंचा। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इधर, लोगों ने हाईव पर कट निर्माण की मांग की है। ताकि हादसों पर रोक लग सके।
यह वीडियो भी देखें

बड़े भाई का है 12वां

गत दिनों श्योदान के बड़े भाई रामचन्द्र की मृत्यु हो गई थी। उसका 12वां मंगलवार को है। श्योदान के चार बच्चे हैं। वहीं दीपक की अभी शादी नहीं हुई है। दीपक समेत दो भाई और एक बहन हैं। दोनों ही खेती-बाड़ी तथा मजदूरी कर परिवार का पेट पालते हैं। दोनों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। लोग परिजनों को सांत्वना दे रहे थे। इधर, हादसा इतना गंभीर था कि दोनों की मौत हो गई, लेकिन उनकी बाइक ज्यादा क्षतिग्रस्त नहीं हुई। बाइक का महज टायर की क्षतिग्रस्त हुआ।

Hindi News / Tonk / Rajasthan: बड़े भाई के बारहवें से एक दिन पहले छोटे भाई की दर्दनाक मौत, भतीजे ने भी तोड़ा दम, परिवार में कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो