scriptबीसलपुर बांध का एक और गेट खुला, लगातार चौथे दिन छोड़ा जा रहा पानी; बनास नदी में चली नाव | 2 gates of Bisalpur dam opened, water is being released into Banas river for the fourth consecutive day | Patrika News
टोंक

बीसलपुर बांध का एक और गेट खुला, लगातार चौथे दिन छोड़ा जा रहा पानी; बनास नदी में चली नाव

Bisalpur Dam: जयपुर सहित 3 जिलों की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध से लगातार चौथे बनास नदी में पानी छोड़ा जा रहा है।

टोंकJul 27, 2025 / 03:15 pm

Anil Prajapat

bislpur

बीसलपुर बांध के गेट खोलकर बनास नदी में छोड़ा जा रहा पानी। फोटो: पत्रिका

टोंक। जयपुर सहित 3 जिलों की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध से लगातार चौथे बनास नदी में पानी छोड़ा जा रहा है। बांध के केचमेंट एरिया में हुई बारिश के बाद बीसलपुर बांध से पानी की निकासी बढ़ाई है। रविवार को बीसलपुर बांध का एक और गेट खोला गया है। ऐसे में अब दो गेट खोलकर बनास नदी में पानी छोड़ा जा रहा है।
बांध परियोजना के सहायक अभियंता दिनेश बैरवा ने बताया कि बांध का गेज पूर्ण जलभराव 315.50 आर एल मीटर जिसमें 38.70 टीएमसी का जलभराव रखते हुए बांध के कैचमेंट एरिया व निकटवर्ती जलभराव से हो रही अतिरिक्त पानी की आवक गेट खोलकर बनास नदी में छोड़ी जा रही है।

बीसलपुर से पानी की निकासी बढ़ाई

जानकारी के मुताबिक रविवार को सुबह से ही बीसलपुर बांध के दो गेट संख्या 10 व 11 को खोलकर बनास नदी में पानी की निकासी 18 हजार 30 क्यूसेक कर दी गई। गेट संख्या 10 को 2 मीटर तक खोलकर 12 हजार 20 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। वहीं, गेट संख्या 11 को एक मीटर खोलकर बनास नदी में 6 हजार 10 क्यूसेक पानी की निकासी जारी है।
banash river

बनास नदी में चली नाव

बता दें कि बीसलपुर बांध से गुरुवार से बनास नदी में पानी की निकासी जारी है। शनिवार को बांध के गेट संख्या 10 को एक मीटर तक खोलकर बनास नदी में 6 हजार 10 क्यूसेक पानी की निकासी दिनभर चली। नदी मार्ग पर लोगों की आवाजाही बंद करने के बाद बनास नदी में लोग हस्तचालित नाव से नदी पार करते नजर आए।

Hindi News / Tonk / बीसलपुर बांध का एक और गेट खुला, लगातार चौथे दिन छोड़ा जा रहा पानी; बनास नदी में चली नाव

ट्रेंडिंग वीडियो