mp news: मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले में भारी बारिश के बाद फसलों के नुकसान की मिल रही लगातार शिकायतों के बाद कलेक्टर लोकेश जांगिड़ खुद फील्ड पर उतरे। मंगलवार को कलेक्टर ने अलग अलग गांवों का दौरा किया और कीचड़ भरे रास्तों से खेतों में पहुंचकर फसलों का जायजा लिया। कलेक्टर ने जिन इलाकों में फसलें बारिश से प्रभावित हुई हैं वहां पर तत्काल सर्वे किए जाने के निर्देश भी दिए और किसानों से बातचीत भी की।
निवाड़ी कलेक्टर लोकेश जांगिड़ मंगलवार को फील्ड पर उतरे और उन्होंने जिले के टहरका भाटा, चुरारी और बहेरा गांवों का दौरा किया। कलेक्टर जूते उतारकर कीचड़ भरे पानी से होते हुए खेतों में पहुंचे और मूंगफली और उड़द की फसलों का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर ने लगातार किसानों से बातचीत भी की और उनकी समस्याएं जानने के साथ ही फसलों के बारे में जानकारी भी ली।
कलेक्टर ने सर्वे के दिए निर्देश
खेतों का दौरा करने के बाद कलेक्टर लोकेश जांगिड़ ने बताया कि जिन खेतों में वो गए वहां की फसलें ठीक थीं, फसलें हरी-भरी हैं और कीट प्रकोप या सूखापन भी नहीं था। जहां वास्तविक क्षति हुई है, वहां सर्वे कराया जाएगा और नियमानुसार मुआवजा भी दिया जाएगा। कलेक्टर ने मौके पर ही राजस्व व कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी दिया कि जहां फसलें खराब हुई हैं वहां तुरंत सर्वे कर मुआवजे की प्रक्रिया शुरू कराएं।
Hindi News / Tikamgarh / जूते उतार कीचड़ भरे पानी में उतरे कलेक्टर, खेत-खेत जाकर देखीं फसलें..