1 मई को ग्राम पकनी निवासी लालचंद मरावी ने थाना चंदौरा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि इसका छोटा भाई अनिल सिंह 30 अप्रैल को गांव में शादी समारोह में गया था। अगले दिन सुबह वह गांव के खेत में मृत अवस्था में मिला। उसके सिर में चोट के निशान थे, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी हत्या (Murder case) कर दी गई है।
रिपोर्ट पर धारा 103(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया। चंदौरा पुलिस ने मामले की विवेचना के दौरान आरोपी की पतासाजी गंभीरतापूर्वक करते हुए शादी समारोह (Murder case) में मृतक को अंतिम बार देखने वालों से बारीकी से पूछताछ की गई। इसमें उसके चचेरे भाई संदेही जगदेव पिता जुठनराम उम्र 40 वर्ष का नाम सामने आया, इसके बाद उसे हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में उसने अनिल सिंह की हत्या (Murder case) करने का जुर्म कबूल कर लिया। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कार्रवाई में थाना प्रभारी चंदौरा प्रदीप सिदार, एएसआई सुनील भारती, प्रधान आरक्षक शैलेश सिंह, प्रमोद लकड़ा, आरक्षक रविन्द्र जायसवाल, शेखर मानिकपुरी व सैनिक ज्वाला प्रसाद सक्रिय रहे।
ये भी पढ़ें: Assistant professor arrested: हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाला असिस्टेंट प्रोफेसर गिरफ्तार, किरकिरी हुई तो मांगी माफी Murder case: इस बात को लेकर हुआ था विवाद
पूछताछ में आरोपी (Murder case) जगदेव ने बताया कि गांव के शादी घर में अनिल सिंह मिला। यहां दोनों पास के खेत में जाकर खाए-पीए। इस दौरान खाने-पीने का सामान खत्म होने की बात को लेकर मृतक गाली-गलौज करते हुए जान से मार देने की धमकी देने लगा।
इसके बाद जगदेव वापस शादी घर आकर टांगी लेकर खेत में गया और यहां अनिल के सिर में प्राणघातक हमला कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत (Murder case) हो गई थी।