scriptMGNREGA Job Card: 62 ग्रामीणों को मिला रोजगार का जरिया, जारी हुआ मनरेगा जॉब कार्ड, मिलेगा फायदा | MGNREGA Job Card: MNREGA job card issued | Patrika News
सुरजपुर

MGNREGA Job Card: 62 ग्रामीणों को मिला रोजगार का जरिया, जारी हुआ मनरेगा जॉब कार्ड, मिलेगा फायदा

MGNREGA Job Card: सूरजपुर जिले में सुशासन तिहार 2025 कार्यक्रम के अंतर्गत 62 ग्रामीणों को मनरेगा जॉब कार्ड प्रदान किए गए हैं।

सुरजपुरApr 26, 2025 / 12:02 pm

Khyati Parihar

MGNREGA Job Card: 62 ग्रामीणों को मिला रोजगार का जरिया, जारी हुआ मनरेगा जॉब कार्ड, मिलेगा फायदा
MGNREGA Job Card: सूरजपुर जिले में सुशासन तिहार 2025 कार्यक्रम के अंतर्गत 62 ग्रामीणों को मनरेगा जॉब कार्ड प्रदान किए गए हैं। कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देशन में जिला प्रशासन जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू कर रहा है।
बता दें कि सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिले के 62 ग्रामीण हितग्राहियों को मनरेगा जॉब कार्ड प्रदान किये गए हैं।

मनरेगा जॉब कार्ड होगा उपलब्ध

गौरतलब है कि जिले की विभिन्न विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायतों के निवासियों द्वारा सुशासन तिहार के दौरान मनरेगा जॉब कार्ड निर्माण हेतु आवेदन प्रस्तुत किए गए थे। इन आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदिनी साहू के मार्गदर्शन में संबंधित ग्रामीणों की मांगों को प्राथमिकता दी गई। जिससे पात्र हितग्राहियों को समयबद्ध ढंग से मनरेगा जॉब कार्ड उपलब्ध कराये गए। सुशासन तिहार की यह पहल न केवल ग्रामीणों को रोजगार की दिशा में सशक्त बनाएगी, बल्कि शासन की जनकल्याणकारी नीतियों को धरातल पर उतारने में भी अहम भूमिका निभाएगी।
यह भी पढ़ें

JOB FAIR: 283 पदों पर भर्ती…. इस दिन होगा जॉब फेयर का आयोजन, 8वीं से ग्रेजुएट पास हो सकेंगे शामिल, मिलेगी 20 हजार से 22 हजार सैलरी

ग्रामीणों को रोजगार के क्षेत्र में सशक्त बनाएगी

प्रशासन ने पात्र हितग्राहियों को समय पर मनरेगा जॉब कार्ड उपलब्ध करा दिए हैं। यह पहल ग्रामीणों को रोजगार के क्षेत्र में सशक्त बनाएगी। साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जमीनी स्तर पर लागू करने में मदद करेगी।

ग्राम पंचायतों में डोर-टू-डोर अभियान

वहीं, जिले में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं कचरा संग्रहण का कार्य कर रही हैं। ग्राम पंचायतों में डोर-टू-डोर अभियान चलाया जा रहा है। स्कूल, आंगनबाड़ी, पर्यटन स्थल और धार्मिक स्थलों से नियमित कचरा एकत्र किया जा रहा है। भैयाथान की ग्राम पंचायत पहाड़ अमोरनी में स्थित सारासोर में अर्चना स्वयं सहायता समूह कार्यरत है। जनपद सूरजपुर के ग्राम पंचायत तेलाई कछार के केनापारा में संगवारी स्वयं सहायता समूह काम कर रहा है।

Hindi News / Surajpur / MGNREGA Job Card: 62 ग्रामीणों को मिला रोजगार का जरिया, जारी हुआ मनरेगा जॉब कार्ड, मिलेगा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो