scriptCar crushed 2 girl child: घर के बाहर खेल रहीं 2 बालिकाओं को कार ने रौंदा, दोनों की मौत, नशे में धुत था चालक | Car crushed 2 girl child | Patrika News
सुरजपुर

Car crushed 2 girl child: घर के बाहर खेल रहीं 2 बालिकाओं को कार ने रौंदा, दोनों की मौत, नशे में धुत था चालक

Car crushed 2 girl child: एक ही परिवार की दो बालिकाओं की मौत से परिजनों में पसरा मातम, दादी के सामने ही खेल रही थी दोनों, पुलिस ने कार चालक को किया गिरफ्तार

सुरजपुरMay 10, 2025 / 07:59 pm

rampravesh vishwakarma

Car crushed 2 girl child: घर के बाहर खेल रहीं 2 बालिकाओं को कार ने रौंदा, दोनों की मौत, नशे में धुत था चालक

2 girl child died in car accident

बिश्रामपुर। बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम करमपुर में शुक्रवार की देर शाम घर के बाहर खेल रही 2 मासूम बालिकाओं को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। इससे दोनों की मौके पर ही मौत (Car crushed 2 girl child) हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार चालक नशे में धुत था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। हादसे में बालिकाओं की मौत से उनके परिजन में मातम पसरा हुआ है। वहीं शनिवार को पीएम पश्चात दोनों बालिकाओं का शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया।

संबंधित खबरें

Car crushed 2 girl child: घर के बाहर खेल रहीं 2 बालिकाओं को कार ने रौंदा, दोनों की मौत, नशे में धुत था चालक
Girl child
सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत करमपुर निवासी अक्षय कुमार चेरवा की 3 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी व सुखराम चेरवा की ढाई वर्षीय पुत्री माही (Car crushed 2 girl child) शुक्रवार की शाम 7 बजे दादी की उपस्थिति में घर के बाहर दरवाजे के पास खेल रहीं थीं।
Car crushed 2 girl child: घर के बाहर खेल रहीं 2 बालिकाओं को कार ने रौंदा, दोनों की मौत, नशे में धुत था चालक
Girl child who died
इसी बीच कार क्रमांक सीजी 04 एमपी 3406 के चालक आरोपी रामजीत चेरवा पिता रामदेव ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए दोनों मासूम बच्चियों को रौंद (Car crushed 2 girl child) दिया। इससे बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं और कुछ ही देर में मौके पर दम तोड़ दिया।
Car crushed 2 girl child: घर के बाहर खेल रहीं 2 बालिकाओं को कार ने रौंदा, दोनों की मौत, नशे में धुत था चालक
Car
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चियों के शवों (Car crushed 2 girl child) को पीएम हेतु अस्पताल भेजा। मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर कार चालक रामजीत चेरवा को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें: Land registry process: रजिस्ट्री की प्रक्रिया हुई आसान, मिलेंगीं ये 10 सुविधाएं, नामांतरण के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर

Car crushed 2 girl child: नशे में धुत था कार चालक

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार चालक नशे में धुत था, इसी वजह से हादसा (Car crushed 2 girl child) हुआ। इधर एक ही परिवार की 2 बच्चियों की मौत से परिजन सदमे में हैं, उनका रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी शोक का माहौल है। शनिवार को गमगीन माहौल में बच्चियों का अंतिम संस्कार किया गया।

Hindi News / Surajpur / Car crushed 2 girl child: घर के बाहर खेल रहीं 2 बालिकाओं को कार ने रौंदा, दोनों की मौत, नशे में धुत था चालक

ट्रेंडिंग वीडियो