scriptBurkapal Attack: बुरकापाल हमले के 25 शहीद जवानों को श्रद्धांजलि, ड्यूटी के दौरान गंवाई थी जान | Burkapal Attack: Tribute to 25 martyred soldiers of Burkapal attack | Patrika News
सुकमा

Burkapal Attack: बुरकापाल हमले के 25 शहीद जवानों को श्रद्धांजलि, ड्यूटी के दौरान गंवाई थी जान

Burkapal Attack: सीआरपीएफ 74 वी बटालियन ने शहीद रघुवीर सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन भी किया, जो पिछले सात वर्षों से अंदरूनी क्षेत्रों के युवाओं के बीच हो रहा है।

सुकमाApr 25, 2025 / 12:14 pm

Laxmi Vishwakarma

Burkapal Attack: बुरकापाल हमले के 25 शहीद जवानों को श्रद्धांजलि, ड्यूटी के दौरान गंवाई थी जान
Burkapal Attack: गुरूवार को 74 वीं वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने बुरकापाल हमले में शहीद हुए 25 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। 24 अप्रैल 2017 को सुकमा जिले के बुरकापाल क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान इन वीर जवानों ने अपनी जान गंवाई थी।

Burkapal Attack: शहीद साथियों को श्रद्धांजलि

इस अवसर पर दोरनापाल स्थित सीआरपीएफ मुख्यालय में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें कमांडेंट हिमांशु पांडे के नेतृत्व में जवानों ने दो मिनट का मौन रखा और अपने शहीद साथियों को श्रद्धांजलि दी।
यह भी पढ़ें

CG News: शहीद हुए जवानों के सम्मान में आयोजित किया गया क्रिकेट टूर्नामेंट, देखें वीडियो

इसके बाद बुरकापाल स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें द्वितीय कमान अधिकारी संजय कुमार यादव, निशांत वैष्णव, सहायक कमांडेंट अकिंत सिंह और अमित कुमार ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

Burkapal Attack: सीआरपीएफ 74 वी बटालियन ने शहीद रघुवीर सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन भी किया, जो पिछले सात वर्षों से अंदरूनी क्षेत्रों के युवाओं के बीच हो रहा है, ताकि उनकी याद को संजोए रखा जा सके।

Hindi News / Sukma / Burkapal Attack: बुरकापाल हमले के 25 शहीद जवानों को श्रद्धांजलि, ड्यूटी के दौरान गंवाई थी जान

ट्रेंडिंग वीडियो