scriptजिंस उठाव को लेकर व्यापारी व ट्रैक्टर-ट्रॉली यूनियन आमने-सामने,कल धान मंडी बंद | Patrika News
श्री गंगानगर

जिंस उठाव को लेकर व्यापारी व ट्रैक्टर-ट्रॉली यूनियन आमने-सामने,कल धान मंडी बंद

नेतेवाला के पास गोदाम में कांटा बंद करने से बढ़ा विवाद, व्यापारियों ने कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

श्री गंगानगरMay 06, 2025 / 11:48 am

Krishan chauhan

  • श्रीगंगानगर.नई धानमंडी में कृषि जिन्सों के उठाव को लेकर सोमवार को मंडी के व्यापारी और ट्रैक्टर-ट्रॉली यूनियन के बीच विवाद की स्थिति पैदा हो गई है। अब विवाद ने तूल पकड़ लिया है। ट्रैक्टर-ट्रॉली यूनियन के प्रतिनिधियों का आरोप है कि नई धानमंडी से गेहूं उठाव कर करणी मार्ग और नेतेवाला मार्ग के गोदामों में लगाया जा रहा है, लेकिन नेतेवाला मार्ग पर रविवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली तुलाई का कार्य कांटा वाला ने दो बजे बंद कर दिया गया। इस मुद्दे को लेकर ट्रैक्टर-ट्रॉली यूनियन प्रधान साधूराम ने जब एफसीआई ठेकेदार महावीर कुमार को धानमंडी में बुलाकर विरोध जताया। बड़ी संख्या में ट्रैक्टर चालक व मजदूर जुटने से ठेकेदार चला गया।

कलक्टर व एसपी को व्यापारियों ने ज्ञापन दिया

  • घटनाक्रम के बाद नई धानमंडी स्थित दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन भवन में व्यापारियों की बैठक हुई और ट्रैक्टर-ट्रॉली यूनियन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। अध्यक्ष भूपेंद्रपाल आहुजा ने बताया कि व्यापारियों के शिष्टमंडल ने जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप मंडी परिसर में अवैध रूप से खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को हटाने, व्यापारियों से कथित तौर पर वसूली और धमकाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने, सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और एफसीआई अधिकारियों से गेहूं का उठाव शीघ्र करवाने की मांग की गई है।

व्यापारियों की आज होगी आमसभा

  • एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष धर्मवीर डुडेजा ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली यूनियन से हुए विवाद के विरोध में मंगलवार को नई धानमंडी में कृषि जिन्सों का काम-काज ठप रखा जाएगा। सुबह 11.30 बजे एसोसिएशन भवन में व्यापारियों की आमसभा होगी। इसके बाद व्यापारी नई धानमंडी के तीनों गेटों को बंद कर चाबियां कलक्टर को सौंप देंगे। डुडेजा ने कहा कि जब तक ट्रैक्टर-ट्रॉली यूनियन के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा।

Hindi News / Sri Ganganagar / जिंस उठाव को लेकर व्यापारी व ट्रैक्टर-ट्रॉली यूनियन आमने-सामने,कल धान मंडी बंद

ट्रेंडिंग वीडियो