scriptअबोहर में शोरूम संचालक संजय वर्मा की गोली मार कर हत्या, मची खलबली | Patrika News
श्री गंगानगर

अबोहर में शोरूम संचालक संजय वर्मा की गोली मार कर हत्या, मची खलबली

– कार से उतरते ही शोरूम संचालक पर अज्ञात युवकों ने की फायरिंग

श्री गंगानगरJul 07, 2025 / 12:39 pm

surender ojha

श्रीगंगानगर. जिला मुख्यालय से महज चालीस किमी दूर पंजाब के अबोहर में फायरिंग की वारदात के बाद दहशत का माहौल बन गया है। अबोहर के भगत सिंह चौक पर स्थित न्यू वियर वैल शोरूम के संचालक संजय वर्मा की सोमवार सुबह गोली मार कर हत्या कर दी गई। वारदात शोरूम के बाहर ही हुई। संजय वर्मा को उस समय गोली मारी गई जब वे अपनी कार से उतर रहे थे। वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। गोलियां चलने से वहां दहशत का माहौल बन गया और बाजार भी बंद हो गया। संजय वर्मा को सरकारी अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनका शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। सूचना के बाद अबोहर के एसएसपी गुरमीत सिंह भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। संजय वर्मा प्रसिद्ध व्यापारी जगत वर्मा के छोटे भाई थे। संजय वर्मा की हत्या की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में व्यापारी अस्पताल पहुंच गए और शहर में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। हत्यारे कौन थे और हत्या क्यों की गई, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।विदित रहे कि न्यू वियरवेल कपड़ों व फैशन डिजाइन की दुनिया में एक बड़ा नाम है।
गैंगस्टर की गैंग ने की थी यह वारदात

अबोहर पुलिस ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया कि यह गैँगस्टर की गैँग ने यह वारदात की है या अन्य किसी संगठन ने। अबोहर क्षेत्र में गैँग के लोग सक्रिय है। वर्मा भाईयों को इस गैँग से रंगदारी की रकम की वसूली के लिए धमकी मिली या नहीं, पुलिस अब जांच कर रही है। इस बीच, शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने इस हत्याकांड की निंदा करते हुए पंजाब में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है। बादल का कहना है कि डॉक्टर, कलाकार और एथलीट सहित व्यवसायी और पेशेवर लोग जबरन वसूली करने वालों से गंभीर खतरों का सामना कर रहे हैं।
यहां भी हो चुकी है ऐसी ही फायरिंग

जिला मुख्यालय पर 17 जून को बसंती चौक के पास जिम के बाहर कॉलोनाइजर सुखाडि़या नगर निवासी आशीष गुप्ता पर गैँग के लोगों ने फायरिंग की थी, उसके पांव में गोली लगी लेकिन सात राउंड की फायरिंग में वह बच गया था। इस संबंध में कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों को काबू भी किया लेकिन शूटर सहित मुख्य आरोपी अब तक पुलिस की गिरफत से दूर है। इस फायरिंग के बाद कॉलोनाइजर गुप्ता के पार्टनर भाजपा नेता अशोक चांडक को गैंगस्टर रोहित गोदारा और बॉक्सर से तीस करोड़ रुपए की रंगदारी की रकम की धमकी मिल चुकी है। जिला मुख्यालय पर गैँगस्टर की बढ़ती वारदातों के बाद दहशत का माहौल बना हुआ है।

Hindi News / Sri Ganganagar / अबोहर में शोरूम संचालक संजय वर्मा की गोली मार कर हत्या, मची खलबली

ट्रेंडिंग वीडियो