scriptChuru Crime: बेटे ने ही पिता की हत्या कर दी, वजह आपको हैरान कर देगी | Father was murdered in Sardarshahar son killed him after a quarrel | Patrika News
चूरू

Churu Crime: बेटे ने ही पिता की हत्या कर दी, वजह आपको हैरान कर देगी

Rajasthan News: चूरू जिले के सरदारशहर में एक दिल दहला देने वाली घटना का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। हत्या के मामले में पुत्र को गिरफ्तार किया गया है।

चूरूJul 04, 2025 / 04:58 pm

Nirmal Pareek

Sardarshahar Murder Case

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी, फोटो- पत्रिका नेटवर्क

Rajasthan News: चूरू जिले के सरदारशहर में एक दिल दहला देने वाली घटना का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। बीकमसरा गांव में सोदानराम नायक की हत्या के मामले में उनके अपने पुत्र हीरालाल को गिरफ्तार किया गया है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि पिता-पुत्र के बीच घरेलू विवाद ही इस खूनी वारदात की वजह बना।
एसपी जय यादव ने बताया को बुधवार 2 जुलाई की अलसुबह सरदारशहर पुलिस को सूचना मिली कि बीकमसरा की रोही स्थित अपनी ढाणी में सोदानराम का खून से लथपथ शव छत पर चारपाई पर पड़ा है। सूचना मिलते ही थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया और फोरेंसिक साक्ष्य जुटाए गए।
खास बात यह थी कि घटनास्थल पर किसी बाहरी व्यक्ति के आने-जाने के कोई पदचिह्न नहीं मिले, जिससे पुलिस का शक परिवार के सदस्यों पर गहरा गया। पुलिस ने मृतक के परिवारजनों से गहन पूछताछ शुरू की। कड़ाई से पूछताछ के दौरान मृतक सोदानराम के पुत्र हीरालाल ने घटना का खुलासा किया। उसने स्वीकार किया कि रात में अपने पिता से हुए झगड़े के बाद उसने ही उनकी हत्या कर दी थी।

सिर पर वार कर मौत के घाट उतारा

मृतक के भाई गोपीराम ने भी 2 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया था कि 1 जुलाई की शाम करीब 6:30 बजे सोदानराम का अपने पुत्र हीरालाल से झगड़ा हुआ था। इसी पुरानी रंजिश के चलते हीरालाल ने सोदानराम के सो जाने के बाद किसी हथियार से उनके सिर पर वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। इस संबंध में सरदारशहर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र दादरवाल, वृताधिकारी सरदारशहर रोहित सांखला और थानाधिकारी सरदार शहर मदनलाल बिश्नोई के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी हीरालाल पुत्र सोदानराम नायक को हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया।

खून से सनी मुसली भी बरामद

आरोपी हीरालाल की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त खून से सनी मुसली भी बरामद कर ली गई है। पुलिस अब आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के हर पहलू को समझा जा सके। खुलासा करने वाली टीम में थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई सहित कांस्टेबल जयसिंह, विनोद कुमार, नंदलाल, कर्णचंद, कुनणमल शामिल थे।

Hindi News / Churu / Churu Crime: बेटे ने ही पिता की हत्या कर दी, वजह आपको हैरान कर देगी

ट्रेंडिंग वीडियो