श्रीगंगानगर सहित प्रदेश के 36 कन्या महाविद्यालयों में शुरू होगी लाइब्रेरी
-छात्राओं को मिलेगी बेहतर अध्ययन सुविधा,बढ़ेगी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता
-पत्रिका एक्सक्लूसिव–कृष्ण चौहान–


- श्रीगंगानगर.प्रदेश के युवाओं विशेषकर छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अब बेहतर अध्ययन सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के 36 राजकीय कन्या महाविद्यालयों में लाइब्रेरी और वाचनालय की शुरुआत की जा रही है। प्रथम चरण श्रीगंगानगर जिले सहित अन्य जिलों में शुरू किया जा रहा है, जिसमें कन्या महाविद्यालयों में अध्ययन के लिए बेटियों के लिए यह सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। द्वितीय चरण में यह सुविधा सह-शिक्षा महाविद्यालयों में भी लागू की जाएगी।
विशेष रीडिंग रूम स्थापित किया जाएगा
- श्रीगंगानगर में चौधरी बल्लूराम गोदारा राजकीय कन्या महाविद्यालय के एक हॉल में अध्ययन के लिए विशेष रीडिंग रूम स्थापित किया जा रहा है। इस रीडिंग रूम में अध्ययन करने वाली छात्राओं को आरामदायक फर्नीचर, उचित लाइटिंग,स्वच्छता और वायु सहित व्यवस्था की जाएगी। महाविद्यालय प्रशासन इस सुविधा के संचालन के लिए आवश्यक संसाधनों जैसे सुरक्षा कर्मियों, पुस्तकालय कर्मचारी और तकनीकी उपकरणों की व्यवस्था भी करेगी।
अध्ययन सामग्री व संदर्भ पुस्तकें उपलब्ध होंगी
- पुस्तकालय में विभिन्न प्रकार की पत्रिकाएं, हिंदी एवं अंग्रेजी की पुस्तकें, मैग्जीनें, प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित संदर्भ पुस्तकें और अध्ययन सामग्री उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसके अतिरिक्त पुस्तकालय में कंप्यूटर, इंटरनेट और अन्य आवश्यक तकनीकी सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। छात्राओं को सदस्य बनाकर लाइब्रेरी कार्ड जारी किए जाएंगे,जो कि गैर-हस्तांतरणीय होंगे। बाहरी छात्राओं को 1000 रुपए जमा अमानत राशि जमा करवाने होगी जो लाइब्रेरी छोडऩे पर लौटा दी जाएगी।
परीक्षाओं की तैयारी का अच्छा अवसर
- पुस्तकालय का संचालन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। यह सुविधा पूर्णतया नि:शुल्क होगी। इससे छात्राओं को अध्ययन के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का अच्छा माहौल मिलेगा, जिससे उनकी सफलता की संभावनाएं बढ़ेंगी।
लाइब्रेरी की सुविधा शुरू की जा रही है
- राजकीय कन्या महाविद्यालय श्रीगंगानगर सहित पूरे प्रदेश में लाइब्रेरी की सुविधा शुरू की जा रही है,ताकि युवाओं को बिना आर्थिक बोझ के अपने लक्ष्य प्राप्ति में मदद मिले। यह योजना विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
- -पूनम सेतिया,प्राचार्य, चौधरी बल्लूराम गोदारा, राजकीय कन्या महाविद्यालय, श्रीगंगानगर।
Hindi News / Sri Ganganagar / श्रीगंगानगर सहित प्रदेश के 36 कन्या महाविद्यालयों में शुरू होगी लाइब्रेरी