scriptपंचायती राज उपचुनाव की घोषणा–जिला प्रमुख पद के लिए 10 जून को होगा मतदान | Patrika News
श्री गंगानगर

पंचायती राज उपचुनाव की घोषणा–जिला प्रमुख पद के लिए 10 जून को होगा मतदान

जिला परिषद के जोन 16 में फिर से होगी चुनाव प्रक्रिया

श्री गंगानगरMay 17, 2025 / 01:11 pm

Krishan chauhan

  • श्रीगंगानगर.जिले में पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त पदों के लिए उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने नियम 58 के तहत 20 मई 2025 को निर्वाचन अधिसूचना जारी करने का निर्णय लिया है। यह उपचुनाव 1 जून 2024 से 31 दिसंबर 2024 के बीच विभिन्न कारणों से रिक्त हुए पदों पर कराए जाएंगे। इनमें श्रीगंगानगर सहित राज्य भर में जिला प्रमुख का एक पद,प्रधान के दो, उप प्रधान का एक, जिला परिषद सदस्यों के सात, पंचायत समिति सदस्यों के 18, सरपंच के 17, उप सरपंच के 15 तथा वार्ड पंच के 169 पद शामिल हैं श्रीगंगानगर जिले में जिला परिषद के जोन संख्या 16, सूरतगढ़ क्षेत्र में पंचायत समिति सदस्य जोन संख्या 13 और सूरतगढ़ क्षेत्र में वार्ड पंच के लिए सिंगरासर व 2 एसडी,अनूपगढ़ क्षेत्र में सरपंच पद के लए 15 ए बी में उप चुनाव होगा।

यों करवाए जाएंगे उप चुनाव

  • उप चुनाव का कार्यक्रम तय कर दिया गया है। जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के लिए नामांकन प्रक्रिया 20 मई से शुरू होकर 26 मई सुबह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच 27 मई को अपराह्न 3 बजे तक होगी। अंतिम तिथि नाम वापसी की 28 मई अपराह्न 3 बजे है। इसके पश्चात प्रत्याशियों को निशान आवंटित किए जाएंगे। मतदान 8 जून को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर जिला परिषद सदस्य और पंचायत समिति मुख्यालय पर पंचायत समिति सदस्य के लिए मतदान 9 जून को सुबह 9 बजे से शुरू होगा।

जोन संख्या 16 में होगा उप चुनाव

  • वहीं,विशेष रूप से ध्यान देने वाली बात यह है कि जिला परिषद के जोन संख्या 16 में उपचुनाव अब फिर से होंगे। भारत-पाक सीमा पर ऑपरेशन सिंदूर के बाद तनाव के चलते पहले उप चुनाव को स्थगित कर दिया गया था। अब परिस्थितियों के सामान्य होने के बाद इसे पुन: तय किया गया है। इसके साथ ही, श्रीगंगानगर जिला प्रमुख पद के लिए भी 10 जून को मतदान होगा।

इंदौरा के त्याग पत्र से कार्यवाहक जिला प्रमुख कविता

  • जिला प्रमुख कुलदीप इंदौरा ने कांग्रेस से सांसद चुने जाने के बाद 16 जून 2024 को पद से त्यागपत्र दे दिया था। उनके स्थान पर भाजपा की कविता रैगर कार्यवाहक जिला प्रमुख हैं। उल्लेखनीय है कि जोन संख्या 15 से जिला परिषद सदस्य का चुनाव पहले ही हो चुका है, जिसमें कांग्रेस के नाजर सिंह विजेता रहे हैं।

संबंधित खबरें

Hindi News / Sri Ganganagar / पंचायती राज उपचुनाव की घोषणा–जिला प्रमुख पद के लिए 10 जून को होगा मतदान

ट्रेंडिंग वीडियो