हरयाळो राजस्थान: हमें प्रकृति को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे
-राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान व राजस्थान बावरी समाज विकास संस्था के तत्वावधान में हुआ कार्यक्रम


- श्रीगंगानगर.पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान एवं राजस्थान बावरी समाज विकास संस्था के संयुक्त तत्वावधान में पौधरोपण कार्यक्रम हुआ। पौधरोपण कार्यक्रम रविवार को जिला मुख्यालय पर राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर श्रीगंगानगर में हुआ। इस दौरान 50 पौधे लगाए गए,जिनमें विभिन्न वैरायटी के पौधे शामिल थे।कार्यक्रम में संस्था के प्रदेशाध्यक्ष डॉ.बलदेव सिंह चौहान,प्रदेश सचिव कृष्ण राम चौहान मेडिकल कॉलेज के सहायक आचार्य डॉ.सीपी मीणा,महिला विंग की जिलाध्यक्ष व कनिष्ठ अभियंता सरोज पंवार और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने पौधे लगाकर अभियान की शुरूआत की। इस अवसर पर संस्था के प्रदेशाध्यक्ष डॉ.बलदेव सिंह चौहान ने कहा “पौधारोपण के बिना हम जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते।यदि हम अपने पर्यावरण की सुरक्षा चाहते हैं, तो हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए और उनकी देखभाल करनी चाहिए।”
हर ब्लॉक में 100-100 पौधे लगाने का लक्ष्य
- संस्था की जिलाध्यक्ष सरोज पंवार ने बताया कि संस्था का लक्ष्य हर ब्लॉक में 100-100 पौधे लगाने का है, जिसे श्रीगंगानगर से शुरू कर हर जिले में फैलाया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य न केवल पौधे लगाना है,बल्कि समाज में जागरूकता फैलाना भी है,ताकि अधिक लोग पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझें और इसमें भागीदारी निभाएं।
आने वाली पीढिय़ों के लिए स्वच्छ और हरित पृथ्वी का संकल्प
- संस्था के जिला सचिव चिंरजी लाल चौहान, तहसील संगठन मंत्री श्योपत राम भाटी, मीडिया प्रभारी दया राम भाटी,वरिष्ठ सदस्य ओमप्रकाश बावरी, सुभाष कुमार और मेडिकल कॉलेज के अक्ष्य लावा एवं शिवराज बिश्नोई सहित मेडिकल कॉलेज की पढ़ाई कर रहे डॉक्टर्स ने भी पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि पेड़ न केवल वातावरण को स्वच्छ बनाते हैं,बल्कि जीवन को भी स्वस्थ और सुखमय बनाते हैं।
- हमें अपनी आने वाली पीढिय़ों के लिए स्वच्छ और हरित पृथ्वी का संकल्प लेना चाहिए।
Hindi News / Sri Ganganagar / हरयाळो राजस्थान: हमें प्रकृति को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे