थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि भाजपा नेता के पास बुधवार रात करीब 8 बजे अनजान नंबर से कॉल आई, जिसे उन्होंने रिसीव नहीं किया। कुछ देर बाद व्हाट्सएप पर एक वॉयस मैसेज आया, जिसमें जान से मारने की धमकी देते हुए फिरौती की मांग की गई। वॉयस मैसेज भेजने वाले ने खुद को रोहित गोदारा बताते हुए कहा कि फिरौती नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। गुरुवार सुबह भी उसी नंबर से कॉल आई, जिसमें दोबारा धमकी दी गई। घटनाक्रम की सूचना अनूपगढ़ थाने को दी गई, जिस पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा के लिहाज से भाजपा नेता को पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाई।
साइबर टीम जांच में जुटी, होटल-ढाबों के सीसीटीवी खंगाले
थानाधिकारी ने बताया कि धमकी वॉइस कॉल व मैसेज वर्चुअल नंबर से किए गए हैं, जिसकी पहचान के लिए साइबर टीम को लगाया गया है। पुलिस ने जिले भर के होटलों व ढाबों के पिछले 15 दिन के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं, लेकिन अभी तक कोई संदिग्ध नजर नहीं आया है। टीम सिविल ड्रेस में रहकर गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है।
एसपी भी ले रहे लगातार इनपुट
पुलिस अधीक्षक गौरव यादव पूरे प्रकरण की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और थाना स्तर पर जुटाई जा रही सूचना की समीक्षा कर रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि किसी शरारती तत्व ने गैंगस्टर का नाम लेकर डराने की कोशिश की हो, लेकिन पुलिस इसे गैंग कनेक्शन के एंगल से भी देख रही है।