scriptRajasthan: खुली जेल में बंद महिला के साथ बलात्कार की कोशिश, चिल्लाने पर दौड़कर हेड कांस्टेबल ने बचाई लाज | Attempt to rape a woman in jail head constable saved her honour after she screamed | Patrika News
श्री गंगानगर

Rajasthan: खुली जेल में बंद महिला के साथ बलात्कार की कोशिश, चिल्लाने पर दौड़कर हेड कांस्टेबल ने बचाई लाज

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से खुली जेल के अंदर रेप की कोशिश का मामला सामने आया है। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच में जुट गई है।

श्री गंगानगरJul 20, 2025 / 09:18 pm

Kamal Mishra

Women Rape

प्रतीकात्मक तस्वीर- पत्रिका

श्रीगंगानगर। नरसिंहपुरा में मौजूद खुली जेल में महिला बंदी के साथ बलात्कार की कोशिश का मामला सामने आया है। जेल में कार्यरत मुनीम कपिल बिश्नोई पर महिला बंदी ने घटना का आरोप लगाया है। वारदात को लेकर घमूड़वाली थाने में केस दर्ज हुआ है। घटना की जांच थानाधिकारी पृथ्वीराज बिश्नोई को सौंपी गई है।

संबंधित खबरें

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हेड कांस्टेबल श्यामसुंदर पुत्र हरचन्द बिश्नोई निवासी सावंतसर फिलहाल खुली जेल में प्रभारी के रूप में तैनात हैं। उन्होंने 19 जुलाई को घमूड़वाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 18 जुलाई को दोपहर करीब 4 बजे महिला बंदी के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी।

रोते हुए महिला बंदी ने बताई आपबीती

जब वह मौके पर पहुंचे, तो बंदी लखवीर भी वहां भाग कर पहले पहुंच गया था। महिला बंदी ने रोते हुए बताया कि मुनीम कपिल ने उसके साथ दुराचार करने की कोशिश की। खुली जेल शिविर प्रभारी ने घटना की जानकारी तत्काल जेल अधीक्षक को दी।

जेल अधीक्षक के निर्देश पर हुई कार्रवाई

जेल अधीक्षक के निर्देश पर हेड कांस्टेबल श्यामसुंदर श्रीगंगानगर कार्यालय पहुंचे, जहां से उन्हें उचित कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जिसके बाद घमूड़वाली थाने में पीड़िता बंदी की ओर से लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया।

Hindi News / Sri Ganganagar / Rajasthan: खुली जेल में बंद महिला के साथ बलात्कार की कोशिश, चिल्लाने पर दौड़कर हेड कांस्टेबल ने बचाई लाज

ट्रेंडिंग वीडियो