scriptआलीशान कोठी, क्लीनिक, बच्चों की अच्छी जॉब, हजारों रुपए पेंशन, फिर भी एक हजार रुपए के लालच में 72 साल की नर्स अरेस्ट | abohar-retired-nurse-arrested-girl-child-sex-determination-rajasthan-pcpndt-action | Patrika News
श्री गंगानगर

आलीशान कोठी, क्लीनिक, बच्चों की अच्छी जॉब, हजारों रुपए पेंशन, फिर भी एक हजार रुपए के लालच में 72 साल की नर्स अरेस्ट

PCPNDT Action: इशारा मिलते ही टीम ने उसे मौके पर दबोच लिया।

श्री गंगानगरMay 17, 2025 / 09:03 am

JAYANT SHARMA

मशीनों की जांच और नर्स से पूछताछ करती टीम

Rajasthan News: 72 साल की उम्र, पक्की सरकारी पेंशन, चार बच्चे—दो बेटा और दो बेटी—सभी अच्छे पदों पर नौकरी में, फिर भी एक हजार रुपए की लालच में कानून तोड़ बैठी एक सेवानिवृत्त नर्स। राजस्थान पीसीपीएनडीटी टीम ने पंजाब के अबोहर शहर में डिकॉय ऑपरेशन कर शारदा देवी नाम की इस बुजुर्ग महिला को भ्रूण लिंग जांच जैसे गंभीर अपराध में गिरफ्तार किया है।
एनएचएम एमडी भारती दीक्षित के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई ने सभी को चौंका दिया। टीम ने श्रीगंगानगर के एक दलाल की मदद से डिकॉय बनाकर अबोहर भेजा। आरोपी नर्स ने महिला को 35 हजार रुपए में भ्रूण लिंग जांच के लिए एक निजी सेंटर पर ले जाकर बताया कि “लड़का है”, और एक हजार रुपए की बधाई भी मांगी। इशारा मिलते ही टीम ने उसे मौके पर दबोच लिया।
शारदा देवी अबोहर के सिविल हॉस्पिटल से रिटायर्ड हैं और अमृत मॉडल स्कूल के सामने अपनी कोठी में क्लिनिक चलाती थीं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे अबॉर्शन जैसी प्रक्रियाएं भी करती रही हैं। इस केस में एक डॉक्टर का नाम भी सामने आया है, जिसकी भूमिका संदिग्ध पाई गई है और जांच जारी है। अल्ट्रासाउंड मशीन सीज कर दी गई है।
इस ऑपरेशन में बीकानेर, श्रीगंगानगर, जैसलमेर और जयपुर से आए अधिकारियों ने भाग लिया। सभी सदस्यों ने फर्ज़ी पति.पत्नी और रिश्तेदार बनकर ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ हेमंत जाखड़, बीकानेर प्रभारी महेंद्र सिंह चारण, सीआई सतपाल यादव, विक्रम सिंह चंपावत, रणदीप सिंह, विनोद बिश्नोई, हेमंत शर्मा, चंद्रभान और शालू चौधरी शामिल रहे।

Hindi News / Sri Ganganagar / आलीशान कोठी, क्लीनिक, बच्चों की अच्छी जॉब, हजारों रुपए पेंशन, फिर भी एक हजार रुपए के लालच में 72 साल की नर्स अरेस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो