scriptराधिका यादव हत्याकांड का सच! रील्स, टेनिस अकादमी या कुछ और? पुलिस ने बताई सच्चाई | Reels or Tennis Academy, what is the reason behind Radhika Yadav's death? Police revealed the truth | Patrika News
खेल

राधिका यादव हत्याकांड का सच! रील्स, टेनिस अकादमी या कुछ और? पुलिस ने बताई सच्चाई

गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या ने सनसनी फैला दी है। पुलिस ने उनके पिता दीपक यादव को गिरफ्तार किया है। जांच में खुलासा हुआ है कि टेनिस अकादमी को लेकर पिता-पुत्री के बीच विवाद हुआ जिसके चलते ये दर्दनाक हादसा हुआ।

भारतJul 11, 2025 / 06:57 pm

Vivek Kumar Singh

Radhika Yadav murder case

Radhika Yadav murder case ( photo – The Khel India X post )

हरियाणा के गुरुग्राम में हुए टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव हत्याकांड में पिता का मुख्य आरोपी निकला। पुलिस ने पिता दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया। रील्स या टेनिस अकादमी, क्या है राधिका हत्याकांड का कारण? पुलिस ने सच्चाई बताई। गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ संदीप कुमार ने कहा कि घटनास्थल से गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था और शुक्रवार को उसे अदालत में पेश किया गया। एक दिन के लिए आरोपी की पुलिस रिमांड दी गई है। अबतक की जांच में ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है कि रील्स या वीडियो इस हत्याकांड का कारण बना। यह वीडियो काफी पुराना है। परिजनों ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है।

पुलिस ने खोला नया राज़

उन्होंने कहा कि पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि बेटी राधिका यादव द्वारा टेनिस अकादमी चलाने से पिता नाराज थे। पिता दीपक यादव ने कई बार टेनिस अकादमी बंद करने के लिए कहा, लेकिन बेटी राधिका यादव नहीं मानी। इस पर पिता ने गोली मारकर बेटी की हत्या कर दी। घटनास्थल से हथियार बरामद कर लिया गया। टेनिस अकादमी के केयरटेकर तनु सिंह ने कहा कि राधिका यादव सुबह-शाम यहां 2 बच्चों को टेनिस की ट्रेनिंग के लिए आती थी। वह शांत स्वभाव और मिलनसार थी। वह शालीनता से बात करती थी। राधिका के पिता कभी उसके साथ यहां नहीं आए।
राधिका यादव हत्याकांड मामले में गुरुग्राम पुलिस के रिमांड पेपर की डिटेल्स के अनुसार, हत्या में शामिल पिस्तौल के कारतूस बरामद करने हैं। दीपक यादव की लाइसेंस पिस्तौल के साथ मिले कारतूस रेवाड़ी के पास अपनी जमीन पर रखे मिले। घर से डीवीआर सीज किया गया है। पहली मंजिल पर जाने के रास्ते में ही सीसीटीवी लगा है। स्पेशल टीम बुलाई है, आरोपी दीपक के सामने ही सीसीटीवी डीवीआर की जांच होगी। दीपक पुलिस पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है और बार-बार अपना बयान बदल रहा है। हत्या के पीछे की असली वजह का पता लगाना है। सोशल मीडिया की भी जांच करनी है। राधिका की सोशल मीडिया प्रोफाइल गायब है, उसकी जांच करनी है।
बता दें कि गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित सुशांत लोक फेज-2 में पिता ने 25 वर्षीय बेटी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को पिता-पुत्री के बीच टेनिस अकादमी को लेकर तीखी बहस हुई। बहस के दौरान दीपक ने लाइसेंसी पिस्तौल से राधिका पर गोली चला दी, जिनमें से एक गोली उनकी गर्दन में और दो पीठ में लगीं। गोली लगने के बाद राधिका जमीन पर गिर पड़ी। चाचा कुलदीप यादव ने राधिका को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Hindi News / Sports / राधिका यादव हत्याकांड का सच! रील्स, टेनिस अकादमी या कुछ और? पुलिस ने बताई सच्चाई

ट्रेंडिंग वीडियो