राजस्थान में एक बार फिर मानसून पूरी तरह से सक्रीय हो चुका है। प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। इस बीच मौसम विभाग ने 27 और 28 जुलाई के लिए बारिश का बड़ा अलर्ट जारी किया है। विभाग ने 27-28 जुलाई को प्रदेश के 4 जिलों में अत्यधिक भारी बारिश और 28 जुलाई को 11 जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार 27-28 जुलाई को प्रतापगढ़, झालावाड़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट और 28 जुलाई को बारां, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, करौली, कोटा, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही और उदयपुर में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही कई जिलों में भारी बारिश की भी चेतावनी जारी की गई है।
यहां भी चेतावनी जारी
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी भारत के ऊपर बना अवदाब आज झारखंड और आसपास के ऊपर बना हुआ है। इसके 24 घंटे में आगे बढ़ने की संभावना है। इसके प्रभाव से 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं भारी-अति भारी बारिश हुई। सर्वाधिक बारिश दौसा में 158 एमएम दर्ज की गई। 26 जुलाई को कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं कहीं भारी से अति भारी बारिश व अजमेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर संभाग में कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
दक्षिण पूर्वी व पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 27 से 28 जुलाई के दौरान कहीं-कहीं भारी, अति भारी बारिश व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। भारी से अति भारी बारिश का दौर पूर्वी राजस्थान में 29-30 जुलाई को भी जारी रहने के आसार है।
यह वीडियो भी देखें
सैलानियों को रास आ रहा माउंट आबू का मौसम
वहीं अर्बुदांचल की वादियों में छाई हरियाली की चादर सैलानियों के मन को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित कर रही है। जिसके चलते देश-विदेश से माउंट आबू सैर सपाटे को आए पर्यटक शहर से हटकर वन्य क्षेत्र के आस पास की पगडंडियों पर चहलकदमी करते हुए नजर आए।
पर्यटकों ने गहरी धुंध के बीच नक्की झील परिक्रमा पथ पर चहलकदमी करने के बाद अनादरा प्वॉइंट की ओर जाने वाले सड़क मार्ग का रुख किया। जहां हरियाली को निहारने के साथ-साथ आसमान से उतरते बादलों के मनमोहक नजारों का दीदार कर सैलानी रोमांचित हो उठे।
Hindi News / Sirohi / Red Alert: 27-28 जुलाई को बेहाल कर सकता है मानसून, 4 जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी