scriptशेखावाटी विश्वविद्यालय में हिंसक झड़प: NSUI, ABVP और SFI के छात्रों में जमकर चले लाठी-डंडे, हिरासत में 4 नेता | Violent clashes in Shekhawati University NSUI, ABVP and SFI students clashed with sticks | Patrika News
सीकर

शेखावाटी विश्वविद्यालय में हिंसक झड़प: NSUI, ABVP और SFI के छात्रों में जमकर चले लाठी-डंडे, हिरासत में 4 नेता

Sikar News: राजस्थान के सीकर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय में शुक्रवार को छात्र संगठनों के बीच फीस वृद्धि के विरोध को लेकर हिंसक झड़प हो गई।

सीकरAug 01, 2025 / 06:57 pm

Nirmal Pareek

शेखावाटी विश्वविद्यालय में छात्रों के बीच झड़प, फोटो- पत्रिका नेटवर्क

Sikar News: राजस्थान के सीकर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय में शुक्रवार को छात्र संगठनों के बीच फीस वृद्धि के विरोध को लेकर हिंसक झड़प हो गई। विश्वविद्यालय परिसर में नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI), अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP), स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) और निर्दलीय छात्र नेताओं के बीच लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई।

संबंधित खबरें

इसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दादिया थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार छात्र नेताओं को हिरासत में लिया। हिंसक झड़प के बाद विश्विद्यालय में एक बार तो अफरा-तफरी मच गई, लेकिन समय रहते पुलिस ने मामला संभाल लिया।

फीस वृद्धि के विरोध में भड़का विवाद

जानकारी के मुताबिक विश्वविद्यालय में नए कोर्सेज और सेमेस्टर फीस में वृद्धि के खिलाफ छात्र संगठन लंबे समय से विरोध कर रहे हैं। शुक्रवार को प्रवेश प्रक्रिया के दौरान SFI कार्यकर्ताओं ने नए छात्रों की मदद के लिए शिविर लगाया था। इसी दौरान दोपहर करीब 12 बजे SFI और निर्दलीय छात्र नेता युवराज सिंह के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई।
इसके बाद NSUI और ABVP के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे, जिससे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। लाठी-डंडों के इस्तेमाल से परिसर में दहशत फैल गई।

छात्र संगठनों के आरोप-प्रत्यारोप

SFI के प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र ढाका ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता छात्रों की मदद के लिए शिविर में थे, लेकिन NSUI, ABVP और निर्दलीय नेताओं ने लाठी-डंडों से हमला किया। शिक्षा के मंदिर में ऐसी हिंसा ठीक नहीं। प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए।” उन्होंने विश्वविद्यालय में विचारों की लड़ाई की वकालत की, न कि हिंसा की।
वहीं, NSUI के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश नागा ने दावा किया कि उनके कार्यकर्ता नए छात्रों की मदद कर रहे थे, तभी कुछ उपद्रवियों ने उन पर हमला किया। पुलिस के पहुंचने पर हमलावर भाग गए।
ABVP के राहुल डोरवाल ने आरोप लगाया कि शराब के नशे में कुछ बाहरी लोग उनके कार्यकर्ताओं पर टूट पड़े। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। वहीं, निर्दलीय छात्र नेता युवराज सिंह ने SFI को गुंडा संगठन करार देते हुए कहा कि उनके कार्यकर्ता शराब पीकर मारपीट करने आए। उन्होंने प्रशासन पर भी पक्षपात का आरोप लगाया।

पुलिस ने संभाला मोर्चा

दादिया थाना पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। थानाधिकारी अशोक झाझड़िया ने बताया कि विश्वविद्यालय में ज्ञापन देने के बाद छात्र संगठनों में मारपीट हुई। शांति बहाली के लिए चार छात्र नेताओं को हिरासत में लिया गया है। अभी तक किसी संगठन ने लिखित शिकायत नहीं दी है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई होगी।

Hindi News / Sikar / शेखावाटी विश्वविद्यालय में हिंसक झड़प: NSUI, ABVP और SFI के छात्रों में जमकर चले लाठी-डंडे, हिरासत में 4 नेता

ट्रेंडिंग वीडियो