scriptश्रद्धालुओं के लिए खुशखबर, राजस्थान के इस शहर से तिरूपति के लिए चलेगी सीधी ट्रेन; इन स्टेशनों पर होगा ठहराव | Now a direct train will run from Sikar in Rajasthan to Tirupati Balaji | Patrika News
सीकर

श्रद्धालुओं के लिए खुशखबर, राजस्थान के इस शहर से तिरूपति के लिए चलेगी सीधी ट्रेन; इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

Indian Railways: तिरूपति बालाजी के दर्शनों के इच्छुक तीर्थयात्रियों के लिए खुशखबर है। रेलवे 9 जुलाई से सीकर से सीधे तिरुपति के लिए ट्रेन संचालित करेगा।

सीकरJul 08, 2025 / 09:30 am

Anil Prajapat

Train

पत्रिका फाइल फोटो

सीकर। तिरूपति बालाजी के दर्शनों के इच्छुक तीर्थयात्रियों के लिए खुशखबर है। रेलवे 9 जुलाई से सीकर से सीधे तिरुपति के लिए ट्रेन संचालित करेगा। हिसार से तिरूपति तक संचालित होने वाली ये ट्रेन पूरी वातनुकूलित होगी। जिसमें 20 थर्ड एसी व 2 पॉवरकार सहित कुल 22 डिब्बे होंगे। साप्ताहिक आधार पर चलने वाली ये ट्रेन 24 सितंबर तक कुल 12 ट्रिप करेगी।
रेलवे के अनुसार तिरूपति से हिसार के लिए 9 जुलाई से 24 सितंबर तक गाड़ी संख्या 07717 प्रत्येक बुधवार रात 11.45 बजे रवाना होकर शनिवार दोपहर 2.05 बजे हिसार पहुंचेगी। इस दौरान ट्रेन रींगस में शनिवार सुबह 7.10 और सीकर जंक्शन पर सुबह 8.30 बजे पहुंचेगी।
इसी प्रकार 13 जुलाई से 28 सितंबर तक प्रत्येक रविवार को गाड़ी संख्या 07718 हिसार से रात 11.15 बजे रवाना होकर बुधवार सुबह 11.30 बजे तिरूपति पहुंचेगी। इस बीच ट्रेन सीकर में सोमवार को सुबह 4.20 व रींगस में सुबह 5.05 बजे पहुंचेगी। आते व जाते समय ट्रेन 5-5 मिनट का ठहराव करेगी

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

रेल रास्ते में रेणिगुंटा, राजमपेटा, कड़पा, यर्रगुंटला, ताडिपत्रि, गुत्ती, गुंटकल, डोन, कर्नूल सिटी, गडवाल, महबूबनगर, जडचर्ला, काचीगुडा, मलकाजगिरी, मडचेल, कामारेड्डी, निज़ामाबाद, बसर, धर्माबाद, मुदखेड, नांदेड, पूर्ना, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, शेहगांव, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, नंदुरबार, उधना, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ, फुलेरा, रींगस, सीकर, नवलगढ, झुंझुनूं, चिडावा, लोहारू व सादुलपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Hindi News / Sikar / श्रद्धालुओं के लिए खुशखबर, राजस्थान के इस शहर से तिरूपति के लिए चलेगी सीधी ट्रेन; इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

ट्रेंडिंग वीडियो