scriptGood News: राजस्थान के इस रेलवे स्टेशन का होगा विस्तार, गुड्स प्लेटफार्म भी बनेगा | Goods platform will be built in Bagra, railway station will be expanded | Patrika News
जालोर

Good News: राजस्थान के इस रेलवे स्टेशन का होगा विस्तार, गुड्स प्लेटफार्म भी बनेगा

Bagra Railway Station: ग्रेनाइट उद्योग के लिए रेलवे ने सकारात्मक पहल करते हुए बागरा रेलवे स्टेशन पर गुड्स प्लेटफार्म निर्माण का फैसला किया है।

जालोरJul 01, 2025 / 05:23 pm

Anil Prajapat

Bagra-Railway-Station

बागरा रेलवे स्टेशन। फोटो: पत्रिका

जालोर। ग्रेनाइट उद्योग के लिए रेलवे ने सकारात्मक पहल करते हुए बागरा रेलवे स्टेशन पर गुड्स प्लेटफार्म निर्माण का फैसला किया है। इसके लिए पूरे यार्ड के स्ट्रक्चर में बदलाव किया जाएगा। रेलवे कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट की ओर से नक्शा भी तैयार किया जा चुका है।
रेलवे यार्ड एरिया में बदलाव किया जाएगा और उसके समानांतर 600 मीटर लंबा और 20 मीटर चौड़ा एक अतिरिक्त गुड्स लोडिंग व अनलोडिंग प्वाइंट का निर्माण किया जाएगा। पूर्व में जागनाथ या बागरा रेलवे स्टेशन पर गुड्स लोडिंग प्वाइंट के तौर पर यार्ड की मांग उठी थी। पिछले साल की विजिट के बाद जागनाथ रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त स्थान के अभाव में बागरा में सर्वे किया गया और विभिन्न स्तर पर जांच के बाद रेलवे ने यहां प्लेटफार्म के लिए हरी झंडी दी।

अतिरिक्त लाइन बिछेगी

बागरा रेलवे स्टेशन पर फिलहाल तीन रेलवे लाइनें है। दोहरीकरण कार्य के तहत प्लेटफार्म नंबर 2 की शिफ्टिंग होगी। जिसके बाद यार्ड में चार रेलवे लाइनें होंगी। जबकि अतिरिक्त गुड्स प्लेटफार्म का निर्माण किया जाएगा। जिसके समानांतरण गुड्स टे्रनों के लोडिंग अनलोडिंग प्वाइंट के लिए पांचवी लाइन भी बिछेगी।
Bagra Railway Station

ग्रेनाइट उद्योग के लिए फायदेमंद

जालोर रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए आबादी क्षेत्र से गुजरना पड़ता है। इसी समस्या को देखते हुए पिछले चार साल से ग्रेनाइट उद्यमी जागनाथ या बागरा रेलवे स्टेशन पर गुड्स लोडिंग अनलोडिंग प्वाइंट की स्थापना की मांग कर रहे थे। जागनाथ की औद्योगिक क्षेत्र से दूरी मात्र 5 किमी थी, लेकि यहां लोडिंग प्वाइंट के लिए पर्याप्त स्थान मौजूद नहीं होने से दिक्कत थी। बागरा रेलवे स्टेशन की दूरी 8 से 10 किमी दायरे में है, जो जालोर से ग्रेनाइट को देश की विभिन्न मंडियों तक भेजने क लिए भविष्य में बेहतर विकल्प होगा। यह कार्य वर्ष 2025 में ही पूरा होना है।

एफओबी या सबवे का विकल्प

बागरा रेलवे स्टेशन पर नया स्टेशन भवन का निर्माण कार्य भी करवाया जा रहा है। रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म पर एक नंबर और दो नंबर प्लेटफार्म पर आसानी से आवाजाही के लिए फुट ओवर ब्रिज या सबवे (अंडर पास) का निर्माण करवाया जाएगा।
यह भी पढ़ें

राजस्थान से गुजरने वाली सुपरफास्ट व एक्सप्रेस ट्रेनों में आज से सफर महंगा, जानें रेलवे ने कितना बढ़ाया किराया

बागरा में गुड्स प्लेटफार्म का निर्माण करवाया जाएगा

जालोर के ग्रेनाइट उद्यमियों ने ग्रेनाइट लोडिंग प्वाइंट की स्थापना के लिए मांग की थी। शुरुआती स्तर पर बागरा रेलवे स्टेशन पर इस कार्य के लिए स्वीकृति जारी हो चुकी है। बागरा में गुड्स प्लेटफार्म का निर्माण करवाया जाएगा।
-विकास खेड़ा, सीनियर डीसीएम, जोधपुर मंडल
जालोर ग्रेनाइट उद्योग से जुड़ी यह सकारात्मक पहल है। इस कार्य के होने के बाद औद्योगिक क्षेत्र के पास ही बड़ा लोडिंग और लनलोडिंग प्वाइंट उपलब्ध हो जाएगा। इस बात की भी जरुरत है कि रेलवे भाड़े में कमी करें और निर्धारित एजेंसी के साथ भी मध्यस्तता करते हुए उद्योग के लिए बेहतर विकल्प मुहैया करवाए।
-हेमेंद्र भंडारी, सचिव, ग्रेनाइट एसोसिएशन जालोर

Hindi News / Jalore / Good News: राजस्थान के इस रेलवे स्टेशन का होगा विस्तार, गुड्स प्लेटफार्म भी बनेगा

ट्रेंडिंग वीडियो