जयपुर की कंपनी को दिया था आइफोन का ऑर्डर –
पुलिस के अनुसार चूरू निवासी दिलीप कुमार गोलवा ने एफआईआर में बताया है कि वह अरंदास टेलीवेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जयपुर के अधिकृत प्रतिनिधि हैं। उनकी कंपनी राजस्थान के कई शहरों में आइफोन मोबाइल बेचने का काम करती है। पीड़ित दिलीप कुमार ने बताया कि सीकर में डिजिटल मोबाइल हाउस नामक मोबाइल दुकान की प्रोपराइटर खुर्शीदा बानो है। डिजिटल मोबाइल हाउस का पूरा काम खुर्शीदा का बेटा बिलाल शेख देखता है। वह भी उनकी कंपनी से मोबाइल खरीदता था।
10.92 लाख के मोबाइल के ऑर्डर दिए –
पिछले एक साल से वह मोबाइल खरीद रहा था। फरवरी में बिलाल ने कंपनी में 10 लाख 92 हजार 912 रुपए की कीमत के आइफोन खरीदने का ऑर्डर दिया था। कंपनी ने 27 फरवरी को मोबाइल की डिलीवर कर दी थी। आरोपी बिलाल ने कहा कि 10 दिन में वह मोबाइल का पेमेंट कर देगा। जब दिलीप कुमार 10 दिन बाद पेमेंट लेने के लिए बिलाल शेख की दुकान पर गया तो उसे दुकान पर ताले लगे हुए मिले। आसपास के दुकानदारों ने उसे बताया कि बिलाल कई मोबाइल कंपनियों के डिस्ट्रीब्यूटर से माल लेकर फरार हो गया है। ऐसे में पीड़ित ने कोतवाली थाना में मामला दर्ज करवाया।