ये आएंगे व्रत व पर्व
पंडित दिनेश मिश्रा के अनुसार 1 अगस्त को मासिक दुर्गाष्टमी के बाद 4 अगस्त को सावन का चौथा सोमवार, 5 को चौथा मंगला गौरी व्रत, पुत्रदा एकादशी व दामोदर द्वादशी, 6 को बुध प्रदोष व्रत, 8 को वरलक्ष्मी व्रत व हयग्रीव जयन्ती, 9 को राखी, गायत्री जयन्ती, नारली पूर्णिमा, संस्कृत दिवस व सावन पूर्णिमा व्रत, 10 को भाद्रपद प्रारंभ व गायत्री जापम, 12 अगस्त को कजरी तीज, बहुला चतुर्थी व हेरम्ब संकष्टी, 13 को नाग पंचम, 14 को बलराम जयन्ती व छठ,
ये रहेंगे अवकाश और लॉन्ग-वीकेंड
अगस्त में 4 रविवार की छुट्टियों के अलावा9 अगस्त को रक्षाबंधन/विश्व आदिवासी दिवस,
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस,
और 16 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी
का भी अवकाश रहेगा। ऐसे में 15-16 और 17 अगस्त को एक साथ 3 छुट्टियां मिल जाएंगी जिसमें आप परिवार के साथ त्योहार भी मना सकते हो और घूमने का प्लान भी कर सकते हैं।