बैठक में ऐसे घिरते गए जलदाय विभाग के इंजीनियर….. 1. काम अटका तो किसको बताया… बैठक में लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविन्द सिंह डोटासरा व पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने जलदाय विभाग के अधिकारियों की जमकर क्लास ली। उन्होंने कहा कि लक्ष्मणगढ़-फतेहपुर पेयजल योजना का काम अटका तो फिर आपने किसको बताया। उन्होंने कहा कि मंत्री, कलक्टर, सासंद, विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि है….। यदि आपने किसी को बताया ही नहीं तो फिर काम कैसे होगा। इस पर डोटासरा ने कहा कि आपने आज बताया है और हम मिलकर 15 दिन में जो भी एनओसी चाहिए वह लाकर देंगे।
2. जल जीवन मिशन में कहां पानी आया, अफसरों के पास जवाब नहीं बैठक में जनप्रतिनिधियों ने पूछा कि जल जीवन मिशन के तहत कौनसे गांव-ढाणियों में कितने कनेक्शन हुए और कितने घरों में पानी आया। इस पर इंजीनियर कोई जवाब नहीं दे सके। इस पर मंत्री ने जल्द सूची तैयार करने के निर्देश दिए है। वहीं जिला कलक्टर को जनप्रतिनिधि व विकास अधिकारियों के जरिए सूची का सत्यापन कराने की बात भी कही है।
3. कमी छिपाने के लिए विपक्षी विधायक को नहीं बुलाया, मंत्री को करने पड़े फोन जलदाय विभाग के अधिकारियों ने जलदाय मंत्री के सामने कमी छिपाने के लिए कांग्रेस विधायकों को सूचना नहीं दी। बैठक में जब जलदाय मंत्री पहुंचे तो उन्होंने विपक्षी विधायकों के बारे में भी पूछा। अधिकारियों के जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर खुद मंत्री ने पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा को फोन कर बुलाया।
4. गर्मी निकल जाएंगी फिर हैण्डपंप क्यों: बैठक में हैण्डपंपों को लगाने में देरी के मामले में भी जलदाय विभाग के अधिकारी जमकर घिरे। बैठक में लक्ष्मणगढ़ विधायक ने कहा कि सरकार ने बजट में घोषणा की थी कि हर विधानसभा क्षेत्र में नए हैण्डपंप लगाएंगे। अब गर्मी के सीजन में ही हैण्डपंप नहीं लगेंगे तो फिर कब लगेंगे।
मंत्री बोले, सूची बनाओ जहां अब पानी नहीं पहुंचाया जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने जल जीवन मिशन और अमृत-2 योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधीक्षण अभियंता, सीकर को विधानसभावार उन गांवों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए जहां अभी तक पानी की आपूर्ति नहीं हो पाई है।
सात हजार करोड़ की योजना से सीकर, झुंझुनूं व चूरू के बचे हुए क्षेत्रों को मिलेगा पानी, जून में होंगे टेंडर सीकर. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग के मंत्री कन्हैयालाल ने कहा कि सात हजार करोड़ रुपए की लागत से सीकर, चूरू व झुंझुनूं जिले के बचे हुए क्षेत्रों में कुंभाराम लिफ्ट कैनाल का पानी पहुंचाया जाएगा। इसके लिए जून में टेंडर किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि राजस्थान कैनाल के जिस आरडी से पानी लेना था उसमें पहले विवाद था। जिसे सुलझाने के बाद वाटर रिसोर्सेज डिपार्टमेंट ने इसे मंजूरी दे दी है। हरियाणा बोर्डर से सटे इलाकों में भी कुंभाराम लिफ्ट कैनाल के तहत काम किया जा रहा है। इसके अलावा जहां जरूरत पड़ेगी, वहां टयूबवैल बनवाए जाएंगे और टैंकरों से पानी सप्लाई कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले जिला कलक्टरों को 50 लाख से ज्यादा का बजट नहीं दिया जाता था, अब भाजपा सरकार में इसे बढ़ाकर एक करोड़ रुपए कर दिया गया है।